Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

Big Breaking:- इंदौर में तेंदुए का आतंक

Big Breaking:-  इंदौर में तेंदुए का आतंक छोटे बच्चे सहित दो अन्य व्यक्तियों पर हमला पुलिसकर्मी घायल ओर क्षेत्र का एक चौकीदार भी घायल तेंदुए को पकड़ने की कोशिश जारी, कल दोपहर में जंगल क्षेत्र से रहवासी क्षेत्र मैं गुस्सा था तेंदुआ तब से लगातार उसको पकड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक तेंदुए को पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी है पुलिस एवं वन विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है।

नंदू भैया को श्रद्धांजलि अर्पित की

 नंदू भैया को श्रद्धांजलि अर्पित की बेटमा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, खंडवा के सांसद नन्दकुमारसिंह जी चौहान"नन्दू भैया" के आकस्मिक निधन होने से गुरुनानक मण्डल बेटमा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।  जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपालसिंह जी चौधरी, जिला महामंत्री गुमानसिंह जी पंवार, बेटमा नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान (बब्बी दरबार), मोहनसिंह जी कछावा, मूलचंद जी शर्मा, दिनेश जी गर्ग, कैलाश जी भाँगड़िया, रामनिवास जी दाऊ, अंतरसिंह जी मोथला, मानसिंह जी दरबार, कैलाश जी चौधरी, टी गुरु, मण्डल अध्यक्ष मलखानसिंह जी पंवार, मण्डल महामंत्रीद्वय रोशन जी भाँगड़िया, गणेश जी परमार, नगर अध्यक्ष शशि जी जायसवाल,  महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता जी जाजू, इंदु जी कोठारी, ललिता जी सुलाखीया, रानी जी पांचाल, मंजू चौहान, शिवनारायण जी मकवाना, नीलेश जी उपाध्याय, नीलेश जी चौहान,  समन्दर सिंह जी, हिम्मतसिंह जी पुरोहित, जगदीश जी चौहान, सतीश चौहान, बंटी जी खंडेलवाल, गोविंद जी काबरा, अजय जी तिवारी, योगेंद्र जी तोमर, अजय जी खंडेलवाल, बाबू जी दुबे, अनीश जी जाजू, मदरूसिंह जी,

बेटमा नगर परिषद् मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन हुआ |

 बेटमा नगर परिषद् मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन हुआ | बेटमा। आगामी माह में होने वाले नगर परिषद चुनाव के तहत 3 मार्च बुधवार को  मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। मतदाता सूची में  नाम जोड़ने व घटाने की संपन्न हुए प्रकिया के बाद अब नगर के कुल  मतदाताओं की संख्या 12261 हो गई हे । आगामी माह में होने वाले  चुनाव में 12261 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर बेटमा नगर परिषद के अध्यक्ष व 15 वार्डो के पार्षद का चयन करेंगे। इस बार नगर परिषद अध्यक्ष का पद अन्य पिछड़ा वर्ग  महिला के लिए आरक्षित है,  वही वार्ड क्रमांक  2, 3, 4, 5, 6,10,11  एवं 13 में महिलाओं का  बाहुल्य है | वार्ड क्रमांक 4 एवं 13 में 1000 से अधिक मतदाता होने के कारण दो दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं |  चुनाव हेतु निम्नलिखित मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं वार्ड क्रमांक 1  आंगनवाड़ी केंद्र तहसील कार्यालय के पास  वार्ड क्रमांक 2  होली रोजरी स्कूल गुरु कृपा कॉलोनी देपालपुर रोड  वार्ड क्रमांक 3  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन कमरा नंबर 8 इंदौर रोड  वार्ड क्रमांक 4 एवं 6 अभिनंदन हायर सेकेंडरी स्कूल गुरुद्वारा रोड  वार्ड क्रमांक 5  आंगनवा

नगर आगमन पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी इशिता सेड़ा का स्वागत हुआ

 नगर आगमन पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी इशिता   सेड़ा  का स्वागत हुआ | बेटमा ,पूर्व विधायक  सत्यनारायण पटेल मित्र मंडल द्वारा नगर आगमन पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी इशिता सेड़ा का स्वागत किया गया | आगामी नगर परिषद चुनाव  के संबंध में चर्चा भी गई  इस अवसर पर नरेंद्र सूर्यवंशी ,संतोष जाट ,रफीक पठान, संदीप चौधरी, महादेव दायमा,शिव सिंह कुशवाह, हर्षित खंडेलवाल , पुष्पक कुमरावत  आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे |  उक्त जानकारी कांग्रेस नेता नरेंद्र सूर्यवंशी ने दी है |