बेटमा नगर परिषद् मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन हुआ |
बेटमा। आगामी माह में होने वाले नगर परिषद चुनाव के तहत 3 मार्च बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। मतदाता सूची में नाम जोड़ने व घटाने की संपन्न हुए प्रकिया के बाद अब नगर के कुल मतदाताओं की संख्या 12261 हो गई हे । आगामी माह में होने वाले चुनाव में 12261 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर बेटमा नगर परिषद के अध्यक्ष व 15 वार्डो के पार्षद का चयन करेंगे। इस बार नगर परिषद अध्यक्ष का पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है, वही वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 5, 6,10,11 एवं 13 में महिलाओं का बाहुल्य है | वार्ड क्रमांक 4 एवं 13 में 1000 से अधिक मतदाता होने के कारण दो दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं |
चुनाव हेतु निम्नलिखित मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं
वार्ड क्रमांक 1
आंगनवाड़ी केंद्र तहसील कार्यालय के पास
वार्ड क्रमांक 2
होली रोजरी स्कूल गुरु कृपा कॉलोनी देपालपुर रोड
वार्ड क्रमांक 3
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन कमरा नंबर 8 इंदौर रोड
वार्ड क्रमांक 4 एवं 6
अभिनंदन हायर सेकेंडरी स्कूल गुरुद्वारा रोड
वार्ड क्रमांक 5
आंगनवाड़ी केंद्र कचहरी घाटी
वार्ड क्रमांक 7
शासकीय प्राथमिक विद्यालय पुराना भवन कचहरी घाटी
वार्ड क्रमांक 8
तंबोली धर्मशाला
वार्ड क्रमांक 9
प्राथमिक नवीन भवन कचहरी घाटी
वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 12
शासकीय कन्या विद्यालय पूरा बाजार
वार्ड क्रमांक 13
नगर परिषद कार्यालय
वार्ड क्रमांक 14
आइडियल पब्लिक स्कूल
वार्ड क्रमांक 15
बेटमा पब्लिक स्कूल
मैं मतदान केंद्र बनाए गए हैं |
Comments
Post a Comment