Skip to main content

सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाता यह स्कूल...........

 सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाता यह स्कूल.........


देखने में भोला है दिल का सालोना.........


इंदौर,जब सारी दुनिया लॉकडाउन में और कोरोना महामारी में त्राहि-त्राहि कर रही थी  | तब ए.बी.एन स्कूल के प्रिंसिपल श्री हुसैन सेहर ( कॉचवाला ) और उनके अधीनस्थ समिति के सदस्य अभिभावकों पर फीस का दबाव बना रहे थे |  2 साल से मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पद्धति से बच्चों को जैसे-तैसे पढ़ाया जा रहा था | सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी यह दिशानिर्देश तय किए गए के शासकीय और अशासकीय स्कूलों में कोरोना महामारी के चलते अभिभावकों से फीस नहीं वसूल सकते | लेकिन' ए .बी .एन' स्कूल छत्रीबाग इंदौर की कारगुजारी देखिए | एक प्रतिष्ठित समाज का स्कूल होते हुए भी समाज के लोगों पर कैसा दबाव बनाया गया ? फीस जमा करने के लिए स्कूल से ऑनलाइन मैसेज किया जाता रहा | ऐसा नहीं है कि अभिभावकों ने इसकी आपत्ति ना ली हो | लेकिन प्रिंसिपल यह कह कर पल्ला झाड़ लेते थे |  कि यह काम ट्रस्ट के हाथों में है | अगर यह काम ट्रस्ट के सदस्यों के हाथों में है ,तो आप 8 सालों से इस स्कूल में क्या कर रहे हैं ? ऐसी क्या कमाई हो रही है जो आपको स्थानांतरित नहीं किया जा रहा ?प्रिंसिपल के ऊपर जो ओहदेदार हैं उनसे क्या सांठगांठ चल रही है ? सबसे प्रमुख बात यह है के सैयदना साहब के मार्गदर्शन में बोहरा समाज देश में ही नहीं पूरे विश्व में एक विकसित समाज के रूप में देखा जाता है | आप के दिशा निर्देश और फरमान के तहत एक एक मोमिन का ख्याल रखा जाता है | लॉकडाउन के चलते आपके फरमान मुताबिक हर मोमिन के घर अनाज, राशन, फल, सब्जियां वितरित की गई |यही नहीं अपलिफ्टमेंट योजना के तहत मोमिन को हर तरह की मदद की जाती है | लेकिन इन जैसे भ्रष्टाचारी हुक्मरानों की वजह से कौम को बदनाम होना पड़ता है | इन लोगों ने बहुत से अभिभावकों से फीस वसूली की है | यह कहते हुए कि आपके बच्चे को इम्तिहान में नहीं बैठने देंगे और ना ही दूसरी कक्षा में प्रवेश देंगे | इसके प्रमाण अभिभावकों से हमने एकत्रित किए हैं | सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के विपरीत इन लोगों ने जो फीस वसूली का काम किया है यह गैरकानूनी है | अभिभावकों में आक्रोश है की जिन्होंने फीस जमा की है | उसका बच्चा भी अगली कक्षा में है, और जिन्होंने फीस जमा नहीं की है उसका बच्चा भी उसी कक्षा में उपस्थित है | आखिर यह भेदभाव क्यों ? यह लूट की परंपरा क्यों ? मसाकीन और शिवालय के अभिभावकों ने तो यहां तक बोल दिया कि स्कूल में कार्यरत आमिर नाम का कर्मचारी विगत 5 वर्ष पूर्व मुर्तुजा देवास वाला के साथ सांठगांठ करके रमजान की नियाज का ₹2 लाख रुपए चंदा भी हजम कर गया | जबकि सूत्र बताते हैं कि समाज के प्रतिष्ठित एवं नामचीन व्यक्ति ने उस रमजान का पूरा खर्च उठाया था | एक शासकीय कर्मचारी भी सारी जिंदगी नौकरी करने के बाद बच्चों की शिक्षा शादी और मुसीबत से एक छोटा सा घर बना पाता है | जबकि बोहरा समाज में यह खासियत है  की इनके प्रिंसिपल को रहने का घर, मुफ्त बिजली, मुफ्त खाना, यहां तक कि क्रोकरी भी मुफ्त दी जाती है | इनको समाज जनों की सेवा के लिए भेजा जाता है  |लेकिन यह पद पर आसीन होने के बाद समाज जनों से सेवा लेने लगते हैं | 8 वर्षों की नौकरी में कार और संपत्ति कैसे बनाई जाती है | यह तो खुलासे से ही पता चलेगा |सुनने में यह भी आया है की ए .बी. एन स्कूल के प्रिंसिपल चेहरा देखकर तिलक करते हैं |इसलिए दीन और दुनिया दोनों के शिक्षक अपना मुंह नहीं खोलते | 5 / 5 हजार रुपए तनख्वाह में नौकरी देने वाले इन भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार के कई मामले हमारे पास आए हैं | हम प्रोविडेंट फंड की भी बारीकी से जांच कर रहे हैं | इन गैर जिम्मेदार लोगों से जिनकी भी सांठगांठ या लेनदेन जैसी बातें आएंगी अगली खबर में हम उनके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे | अभिभावकों का कहना है कि हमारी दी हुई फीस वापस की जाए या इस सत्र में उसे सम्मिलित की जाए | हम प्रमुखता से शिक्षा विभाग को भी सूचित करेंगे | इन लोगों पर कार्यवाही होना जरूरी है | समाज के और भी स्कूल अलग-अलग क्षेत्र में संचालित है| हम अभिभावकों से और जानकारी एकत्रित कर रहे हैं | हम शासन को अवगत कराएंगे कि समाज जनों का शोषण किस तरह यह हुक्मरानों द्वारा किया जाता है | सैफी नगर मुख्यालय के मुख्य गुरु से भी हम अपेक्षा करते हैं कि इन पर शीघ्र कार्यवाही करें |ताकि समाज जनों में या अभिभावकों में जो असंतोष फैला है उसे दूर किया जा सके |

रिपोर्टर :- रणजीत मंडलोई

Mo. 9827206310/7000493011



Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी स...