महू से संदीप मौर्या की रिपोर्ट
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेल्वे मेंस के महामंत्री श्री डॉ एम राघवैया एवं वेस्टर्न रेल्वे मजदूर संघ के महामंत्री श्री आर जी काबर व ज़ोनल अध्यक्ष श्री शरीफ खान पठान के आवाहन पर पूरे देश में दिनांक 13/09/2021 से 19/09/2021 तक विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत रतलाम मण्डल के डॉ अम्बेडकर नगर (महू) की शाखा द्वारा आज दिनांक 16/09/2021 को भोजन काल मे समय 12:00 से 01:00 बजे रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लेकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया। सर्व प्रथम नारेबाजी के साथ एक रैली के रूप में कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म का चक्कर लगाया जिसके पश्चात रैली मे उपस्थित कर्मचारियों ने अपना वक्तव्य दिया। सभी कर्मचारियों को संयुक्त मण्डल मन्त्री श्री कैलाश भारती द्वारा सम्बोधित किया गया। कर्मचारियों में सरकार की नीतियों के विरुद्ध भारी आक्रोश देखने को मिला।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य माँगे नई पेन्सन स्कीम को वापस लेकर पुरानी पेन्सन बहाल करना, निजीकरण, निगमीकरण व मुद्रीकरण के नाम पर रेल संपत्ति को बेचना बंद करना, नाईट ड्यूटी भत्ते पर लगाई गई सीलिंग लिमिट वापस लेना, बोनस की घोषणा करना, बोनस की सीलिंग लिमिट बढ़ाने कर्मचारी विरोधी आदेशों पर रोक लगाना आदि शामिल रही।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व रतलाम मण्डल के संयुक्त मण्डल मंत्री कैलाश भारती ने किया वही साथ में शाखा संयोजक एवं संयुक्त शाखा सचिव बलराम बड़गोत्या, शाखा सचिव रोशनलाल कौशल, शाखा सचिव संतोष रायकवार, शाखा अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, शाखा अध्यक्ष मनोज मीणा, बंसीलाल बनोधा, शिव शंकर यादव, राधेलाल रायकवार, काफिल अहमद, सौरभ परिहार, मो कासिम, विजय पाटीदार,रंजीत सिंह,विकास बापट ,योगेश कौशल, मनीष कौशल,प्रवीण सिन्हा, दुलारे सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।।
Comments
Post a Comment