देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन हुआ |
सादलपुर,शिलिग्राम जी की बारात सादलपुर से कालीबिल्लौद धूम धाम से पहुंची। देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर तुलसी जी के विवाह का आयोजन बेटमा के समीप काली बिल्लौद में किया गया। सादलपुर चमन चौराहे पर स्थित श्री राममंदिर से भगवान शालिग्राम जी की बारात धूमधाम गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्ग से नाचते गाते निकाली गई।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा ने शुभारंभ पर सती वृन्दा एवं देत्य राज जालंधर का वृत्तांत सुनाते हुए शालिग्राम जी एवं तुलसी जी की उत्पत्ति के बारे में जानकारी दी।बनोले का स्वागत पूष्प वर्षा के साथ श्रीलाल हास्पीटल पर वर्मा कुशवाह परिवार द्वारा किया गया।हीरानगर अम्बेमाता मंदिर सादलपुर से बारात कालीबिल्लौद पहुची जहां गर्म जोशी से स्वागत के साथ तुलसी माता एवं भगवान शालिग्राम जी का चल समारोह निकाला गया व विवाह पांडाल में विधि विधान के साथ विवाह संस्कार संपन्न हुआ। सादलपुर से हरिराम, कैलाश चन्द्र, भगवान सिंह,भगवतीसर, मालवीय परिवार मातृशक्ति एवं श्रीराम मंदिर के पुजारी पंडित कमल पंचोली ने वर पक्ष के बारातियों की भूमिका निभाई।वधू पक्ष की ओर से जसवंत सिंह, बाबूलाल चौहान,लालजी चौहान,व वधु के मामा की भूमिका मदन सिंह कालीबिल्लौद ने निभाई।
हर खबर पर नजर खोजी नजर
खोजी नजर न्यूज़ के लिए
रणजीत मंडलोई प्रधान संपादक
Comments
Post a Comment