खौजी नजर न्यूज़
प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा
सादलपुर में श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया रात्रि में खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जल महल रोड़ पर चौहान परिवार सादलपुर के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ क्षत्रिय कुशवाह समाज के कुल गुरू गोरजी महाराज परम पूज्य भागवताचार्य पं लोकेश जी भट्ट के पावन सान्निध्य में चतुर्थ दिवस कथा प्रसंगानुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बालकृष्ण जी को वासूदेव बने देवेन्द्र चौहान सिर पर उठाकर चलसमारोह पूर्वक कथा पांडाल में आये।
आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोक कलाकार रामभरोसे वर्मा, सुरेश कुशवाह कु आयुषी, श्रेया,श्रृष्टि, सुजीत ग्वाल गोपियों के दल ने माता यशोदा एवं नन्दबाबा के महल लोकगीत गाते हुए रंगारंग प्रस्तुति ने समां बांध दिया । जैसे ही श्रीकृष्ण भगवान का अवतरण हुआ पूरा पांडाल नन्द घर आनन्द भयो ,जय कन्हैया लाल के साथ झूम उठा ।बाल कृष्ण की प्रियांशु, ने नन्दबाबा की अंतिम चौहान ने यशोदा माता की श्रीमती आरती ने भूमिका निभाई।व्यास पीठ से श्री राम जी के चरित्र को सुनाते हुए कहा कि हमे श्री राम जी के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए जिन्होंने माता पिता की आज्ञा का पालन करते हुए हंसते हंसते राजपाट त्याग दिया आज आज्ञाकारी संतानों के लिए माता पिता तरस रहे है।भव्य पांडाल सजाया गया। महाआरती के पश्चात माखन मिश्री का प्रसाद भेरूलाल चौहान की ओर से वितरित किया गया।बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
कथा स्थल पर रात्रि में गन्धर्व म्यूज़िकल ग्रुप गोतमपुरा के गोविन्द,ललित गन्धर्व वसंदीप चौहान,रवि, दीपक राठौड़ व साथियों ने खाटूश्यामजी के भजनों की प्रस्तुति दीसंचालन करते हुए पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा ने नशामुक्ति, योग का संदेश लोकगीत के माध्यम से दिया ।आभार आसाराम चौहान ने माना।
Comments
Post a Comment