Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

पेंशनर एसोसिएशन तहसील बदनावर की नागदा बैठक में धारा 49 को हटाने के लिए संघर्ष का आह्वान किया।

 पेंशनर एसोसिएशन तहसील बदनावर की नागदा बैठक में धारा 49 को हटाने के लिए संघर्ष का आह्वान किया   नागदा, माकनी चौपाटी धार रोड़ साई रेस्टोरेंट पर पेंशनर एसोसिएशन बदनावर तहसील के नागदा प्रखंड के तत्वावधान में त्रेमासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में,प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के मुख्य आतिथ्य में, उप प्रांताध्यक्ष त्रय डॉ मुरलीधर शर्मा,चम्पालाल पाटिदार,विजय यादव, प्रांतीय सचिव त्रय  बाबूलाल शर्मा बसन्तराव मुरमकर,जयनारायण जाट , श्यामसुंदर गुप्ता अध्यक्ष कुक्षी तहसील, प्रेमशंकर बीलिया अध्यक्ष नर्मदा नगर खण्डवा के विशेष आतिथ्य में किया गया।  सरस्वती पूजा अतिथियों के करकमलों से सम्पन्न होने के साथ ही नागदा के आयोजक साथी गण कालूराम वर्मा,धन्नालाल जायसवाल,दयाराम राठौर, जगदीशचंद्र कामदार, हरिकृष्ण दुबे, श्रीमती लक्ष्मी अवस्थी व साथियों ने अतिथियों का पूष्प माला से स्वागत किया गया।शब्दो के द्वारा संभागीय सचिव रामभरोसे वर्मा ने स्वागत भाषण दिया, रमेशचंद्र शर्मा ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। डॉ मुरलीधर शर्मा ने शासन की पेंशनर विरोधी सोच पर प्रकाश डालते हुए सबक सिखाने

धार जिले ने कुक्षी में मनाया पेंशनर दिवस शासन से बकाया राशि भुगतान एवं धारा 49 समाप्त करने की मांग।

 धार जिले ने कुक्षी में मनाया पेंशनर दिवस शासन से बकाया राशि भुगतान एवं धारा 49समाप्त करने की मांग।           धार एसोसिएशन तहसील शाखा कुक्षी के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर पेंशनर दिवस धन्नालाल बरफा की अध्यक्षता में,प्रान्तीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटिदार लेबड़ के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रांतीय सचिव जयनारायण जाट, संभागीय सचिव रामभरोसे वर्मा, बदनावर तहसील के कोषाध्यक्ष रतनलाल जोशी, जिला संरक्षक पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह ठाकुर, के विशेष आतिथ्य में एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य रामस्वरूप वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, रामलाल चौहान, रमेशचंद्र साहू जो धार से पधारे एवं बड़ी संख्या में कुक्षी तहसील के सदस्यों  की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।  मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ प्रवीण पाटीदार एवं टेक्नीशियन गंगाराम जी ने  किया । रतनलाल जोशी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समां बांध दिया। अतिथि देवो भव के भाव से श्रीमती शारदा भावसार ने तिलक संस्का