पेंशनर एसोसिएशन तहसील बदनावर की नागदा बैठक में धारा 49 को हटाने के लिए संघर्ष का आह्वान किया
नागदा, माकनी चौपाटी धार रोड़ साई रेस्टोरेंट पर पेंशनर एसोसिएशन बदनावर तहसील के नागदा प्रखंड के तत्वावधान में त्रेमासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में,प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के मुख्य आतिथ्य में, उप प्रांताध्यक्ष त्रय डॉ मुरलीधर शर्मा,चम्पालाल पाटिदार,विजय यादव, प्रांतीय सचिव त्रय बाबूलाल शर्मा बसन्तराव मुरमकर,जयनारायण जाट , श्यामसुंदर गुप्ता अध्यक्ष कुक्षी तहसील, प्रेमशंकर बीलिया अध्यक्ष नर्मदा नगर खण्डवा के विशेष आतिथ्य में किया गया।
सरस्वती पूजा अतिथियों के करकमलों से सम्पन्न होने के साथ ही नागदा के आयोजक साथी गण कालूराम वर्मा,धन्नालाल जायसवाल,दयाराम राठौर, जगदीशचंद्र कामदार, हरिकृष्ण दुबे, श्रीमती लक्ष्मी अवस्थी व साथियों ने अतिथियों का पूष्प माला से स्वागत किया गया।शब्दो के द्वारा संभागीय सचिव रामभरोसे वर्मा ने स्वागत भाषण दिया, रमेशचंद्र शर्मा ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। डॉ मुरलीधर शर्मा ने शासन की पेंशनर विरोधी सोच पर प्रकाश डालते हुए सबक सिखाने की बात कही। श्यामसुंदर गुप्ता ने कुक्षी तहसील के संगठन की जानकारी दी,बाबूलाल शर्मा ने शासन पर एरियर की बकाया राशि भुगतान में आनाकानी करने का आरोप लगाया हमें संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़कर न्यायालय तक जाना होगा।विजय यादव ने सरकार को आगाह करते हुए कहा गया कि जो अड़ियल रवैया तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनाया था ओर कर्मचारियों से पंगा लेने की बदौलत सड़क पर आगये थे उन्हीके नक्षे कदम पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी चल रहें हैं यदि समय रहते इनको सद्बुद्धि नही आयी और पेंशनरों को हक नहीं दिया तो इनका हाल भी यही होगा प्रदेश के पांच लाख से अधिक पेंशनरों की ताकत का अंदाजा इनको नहीं है।
प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी ने बताया कि शासन हमारे साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रहा है हमारे एरियर एवं तीन प्रतिशत डीए का भुगतान नहीं करने की अवस्था में जनवरी में हम न्यायालय में अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने का निश्चय किया गया है। पेंशनर विरोधी धारा 49 को जबतक हटाया नहीं जाता तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए आन्दोलन का मार्ग भी अपनाया जासकता है इस लिए जनवरी में भोपाल में सभी संगठनों की समन्वय समिति की बैठक होगी जिसमें आन्दोलन की रणनीति बनाई जायेगी।सवासो उपस्थित पेंशनरों को को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।इस अवसर पर जो सदस्यगण पहली बार उपस्थित हुए परम्परागत तरीके से माल्यार्पण एवं श्री फल भेंटकर स्वागत किया गया।जो साथी गण पिच्चासी बसंत पूर्ण करचुके लक्ष्मीनारायण जोशी ,नन्दलाल वर्मा, तथा जिन्होंने पचहत्तर वर्ष पूर्ण करलिये रामसिंह पटवारी, गेंदालाल इन्जिनियर, बद्रीलाल अग्निहोत्री, हरिनारायण पाटिल,विजय यादव गीतांश,चम्पालाल पाटिदार, रामचन्द्र कटारिया,श्रीमती गीताबाई कटारिया, लक्ष्मण सिंह वर्मा, भारत सिंह राठौर, भेरूलाल पाटिदार हीरालाल राठौर आदि का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर पेंशनर भरतलाल पाटिल अम्बोदिया द्वारा लिखित भागवत ज्यूस पुस्तक का विमोचन किया गया ।
आभार कन्हैयालाल भाटिया ने माना।अंत में भारत के वीर सपूत जनरल रावत जी सहित साथ में शहीद सभी सपूतों के साथ विगत दिनों जो पेंशनर साथी हमारे बीच नहीं रहे उन सभी को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।सह भोज का आयोजन किया गया।
हर खबर पर नजर
खोजी नजर
Comments
Post a Comment