Skip to main content

धार जिले ने कुक्षी में मनाया पेंशनर दिवस शासन से बकाया राशि भुगतान एवं धारा 49 समाप्त करने की मांग।

 धार जिले ने कुक्षी में मनाया पेंशनर दिवस शासन से बकाया राशि भुगतान एवं धारा 49समाप्त करने की मांग।          


धार एसोसिएशन तहसील शाखा कुक्षी के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर पेंशनर दिवस धन्नालाल बरफा की अध्यक्षता में,प्रान्तीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटिदार लेबड़ के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रांतीय सचिव जयनारायण जाट, संभागीय सचिव रामभरोसे वर्मा, बदनावर तहसील के कोषाध्यक्ष रतनलाल जोशी, जिला संरक्षक पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह ठाकुर, के विशेष आतिथ्य में एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य रामस्वरूप वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, रामलाल चौहान, रमेशचंद्र साहू जो धार से पधारे एवं बड़ी संख्या में कुक्षी तहसील के सदस्यों  की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। 

मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ प्रवीण पाटीदार एवं टेक्नीशियन गंगाराम जी ने  किया । रतनलाल जोशी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समां बांध दिया। अतिथि देवो भव के भाव से श्रीमती शारदा भावसार ने तिलक संस्कार के साथ श्रीफल व सहित्य भेंट कर अभिनन्दन किया, तहसील अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता एवं सहयोगियों ने बेच लगाकर स्वागत किया। 

स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय गुप्ता ने किया। अपने उद्बोधन में रामभरोसे वर्मा ने ओजस्वी शैली में संगठन के महत्व को समझाते हुए कहा कि शासन से हम अपने अधिकारों को मांगते हैं कोई भीख नहीं हमें एकजुट होकर पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद करनी होगी। इसलिए आवश्यक है समर्पण भाव से संगठन को मजबूत करें,मुख्य अतिथि ने कुक्षी के साथियों के प्रयास की सराहना करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी के द्वारा किये जारहे प्रयासों की जानकारी दी,डी एस बरफा,एम एल बामनिया,जे एस चौहान, चतुर्वेदी, सहित सभी वक्ताओं ने व्यक्त किया कि पेंशनरों के साथ धारा 49 की आड़ में शासन मनमानी करता है। अतः इस पेंशनर विरोधी धारा को समाप्त करना चाहिए। तथा प्रदेश के कर्मचारियों के साथ ही डीए सहित सभी स्वत्वों का भुगतान होना चाहिए। आभार विष्णु कांत शर्मा ने माना संचालन ओ पी शर्मा ने किया।अंत में हाल ही में देश के महानायक शहीद रक्षा प्रमुख विपिन जी रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर  सभी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।दो मिनट का मौन रखा गया व परमात्मा से प्रार्थना की गई कि सभी शहीदों को श्री चरणों में स्थान प्राप्त हो।


हर खबर पर नजर 

              खोजी नजर

Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

 प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन कुक्षी में सम्पन्न मांगें मनवाने के लिए बड़े आन्दोलन का संकल्प पारित।                                                                                           पेंशनर डे के उपलक्ष्य में ग्रेंड विनायक होटल कुक्षी में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार का अधिवेशन तहसील शाखा कुक्षी के तत्वावधान में आयोजित किया गया । अतिथियों के आगन के साथ ही श्रीमती सुगंधी व मातृशक्ति ने तिलक संस्कार किया। अधिवेशन में  प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी  मुख्य अतिथि थे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता एवं चम्पा लाल पाटीदार, तिलोकचंद पटेल  विद्युत मण्डल जिलाध्यक्ष  ,बाबूलाल शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष,भीमसिंह सिसोदिया संभागाध्यक्ष विशेष अतिथि थे। प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के साथी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।इस अवसर...