Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

पतंजलि योगपीठ जिला धार ने राजगढ़ में मनाया योग सम्मेलन,आभार एवं सम्मान समारोह।

 पतंजलि योगपीठ जिला धार ने राजगढ़ में मनाया योग सम्मेलन,आभार एवं सम्मान समारोह।       राजगढ , पतंजलि योग पीठ तहसील सरदारपुर राजगढ़ इकाई के तत्वावधान में नगर के ओसवाल समाज धर्मशाला पर पचहत्तर करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता पर परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं परम श्रृद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव के अवसर पर पचहत्तर करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प को सौ करोड़ के पार पहुंचाने पर पूरे देश में आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए जाने का आह्वान किया गया था।  राजगढ़ इकाई के द्वारा योग सम्मेलन भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम डूडी की अध्यक्षता एवं पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, किसान विकास समिति जिला प्रभारी सुखलाल रणदा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा के मुख्य आतिथ्य में तथा राजगढ़ के योग गुरु सरदारपुर तहसील पतंजलि योग समिति प्रभारी कमलेश सोनी के आतिथ्य में आयोजित किया गया। अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार क

सीएम शिवराज ने दिया तोहफा, आवास का सपना पूरा किया, 250 करोड़ भी ट्रांसफर किये

सीएम शिवराज ने दिया तोहफा, आवास का सपना पूरा किया, 250 करोड़ भी ट्रांसफर किये | प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश ,भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बेटमा नगर परिषद मैं भी दिखाया गया | बेटमाः- शासन के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शहरी गरीबों को आवासहीनों को पक्का मकान देने हेतु दृढ संकल्पित मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का क्रियान्वयन किया जा रहा है । इसमें पात्र हितग्राहियों को विभिन्न चरणों में कराये गये निर्माण कार्यो के आधार पर प्रथम तथा द्वितीय किश्त 1 लाख रूपयें की राशि तथा अंतिम किश्त रूपयें 50 हजार कुल राशि रूपयें 2,50,000/- की राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा की जाती है । बुधवार दिनांक 23 फरवरी को नगर परिषद बेटमा के 14 हितग्राहीयों को किश्त का वितरण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में भुगतान किया गया ।  नगर परिषद बेटमा में प्रथम चरण में 267 भवन निर्मित हुऐ है द्वितीय चरण में 246 की डी.पी.आर स्वीकृत हुई है इसमें आज 21 हितग्राहियों के भवनों का गृह प्रवेश किया गया