पतंजलि योगपीठ जिला धार ने राजगढ़ में मनाया योग सम्मेलन,आभार एवं सम्मान समारोह।
राजगढ , पतंजलि योग पीठ तहसील सरदारपुर राजगढ़ इकाई के तत्वावधान में नगर के ओसवाल समाज धर्मशाला पर पचहत्तर करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता पर परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं परम श्रृद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव के अवसर पर पचहत्तर करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प को सौ करोड़ के पार पहुंचाने पर पूरे देश में आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए जाने का आह्वान किया गया था।
राजगढ़ इकाई के द्वारा योग सम्मेलन भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम डूडी की अध्यक्षता एवं पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, किसान विकास समिति जिला प्रभारी सुखलाल रणदा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा के मुख्य आतिथ्य में तथा राजगढ़ के योग गुरु सरदारपुर तहसील पतंजलि योग समिति प्रभारी कमलेश सोनी के आतिथ्य में आयोजित किया गया। अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्जवलित कर परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत नगर के समर्पित योग साधकों ने माल्यार्पण के साथ सम्मान पत्र भेंट कर किया।स्वागत भाषण आयोजन के सूत्रधार कमलेश सोनी ने देते हुए अतिथियों एवं उपस्थित योग साधकों का हार्दिक अभिनन्दन किया।
अपने उद्बोधन में रामभरोसे वर्मा ने राजगढ़ नगर के पुरूषार्थी योग साधकों को नमन करते हुए बताया कि धार जिले के साथ यदि हम सम्पूर्ण म प्र की बात करें तो सबसे बड़ी नियमित योग कक्षा आदरणीय कमलेश जी सोनी के सानिध्य में राजगढ़ में चल रही है जो धार जिले की आन बान शान है। साथ ही महिला पतंजलि तहसील प्रभारी आदरणीया श्रीमती विनिता माहोरे द्वारा बोहरा समुदाय की मातृशक्ति की नियमित योग कक्षा अपने आप में अनुकरणीय पहल है। सभी ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को सफल बनाया है। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। युवा प्रभारी सुनील धौरा ने कहा कि हमें अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को जोड़ना होगा।अब योगासन को खेल का दर्जा प्राप्त हो गया है आने वाले समय में ओलम्पिक में भी जाने के अवसर योग के माध्यम से मिलने वाले हैं। किसान विकास समिति के सुखलाल रणदा ने बताया कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए केमिकल का कम-से-कम उपयोग कर जैविक खेती की ओर कदम बढ़ा ने की आवश्यकता है। अध्यक्षीय भाषण में विक्रम डूडी ने आहार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जैसा खाएंगे अन्न वैसा होगा मन सात्विक भोजन एवं योग ही हमें रोगों से व विकरों से बचायेगा।इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव ने बड़ी संख्या में मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि यदि माताऐं योग करेगी तो संतान भी योग से जुड़कर स्वस्थ समाज का निर्माण करने में सहायक होंगे।
महिला तहसील प्रभारी श्रीमती विनिता नरेन्द्र माहोरे दम्पत्ति का स्थानांतरण होने पर माहोरे दंपति , तथाअन्तर्राष्ट्रीय कलाकार राहुल व्यास का नागरिक अभिनंदन सम्मान पत्र प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही आयोजन के विशेष सहयोगी भूपेंद्र कांकरिया, नितिन धारीवाल का सम्मान पतंजलि योगपीठ जिला धार के सदस्यों द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया। नियमित योग साधकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । धार जिले के यज्ञ प्रभारी लाखनसिंह ठाकुर, महेश आर्य , श्रीमती राधा मालवीय, धार तहसील महिला प्रभारी संगीता पांडर बदनावर युवा भारत तहसील प्रभारी विकास पाटीदार ,आदर्श योग प्रशिक्षक नरेंद्र जैन कुक्षी सहित बड़ी संख्या में योग साधकों, व मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही सह भोज का आयोजन किया गया।संचालन राहुल व्यास ने किया आभार युवा भारत तहसील प्रभारी जैनिका जैन ने माना।यह जानकारी धार जिला मिडिया प्रभारी मिलिन्द पांडर ने दी।
हर खबर पर नजर
खोजी नजर
Comments
Post a Comment