सीएम शिवराज ने दिया तोहफा, आवास का सपना पूरा किया, 250 करोड़ भी ट्रांसफर किये |
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश ,भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बेटमा नगर परिषद मैं भी दिखाया गया |
बेटमाः- शासन के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शहरी गरीबों को आवासहीनों को पक्का मकान देने हेतु दृढ संकल्पित मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का क्रियान्वयन किया जा रहा है । इसमें पात्र हितग्राहियों को विभिन्न चरणों में कराये गये निर्माण कार्यो के आधार पर प्रथम तथा द्वितीय किश्त 1 लाख रूपयें की राशि तथा अंतिम किश्त रूपयें 50 हजार कुल राशि रूपयें 2,50,000/- की राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा की जाती है । बुधवार दिनांक 23 फरवरी को नगर परिषद बेटमा के 14 हितग्राहीयों को किश्त का वितरण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में भुगतान किया गया ।
नगर परिषद बेटमा में प्रथम चरण में 267 भवन निर्मित हुऐ है द्वितीय चरण में 246 की डी.पी.आर स्वीकृत हुई है इसमें आज 21 हितग्राहियों के भवनों का गृह प्रवेश किया गया |
एवं कार्यक्रम का नगर परिषद बेटमा में माननीय मुख्यमंत्री जी का लाईव प्रसारण दिखाया गया जिसमें पी.एम. आवास योजना के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित हुए एवं जगदीश खिलावदीया पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष, श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बेटमा, निलेश चौहान, दिलिप चौधरी, रमेश कांकरवाल एवं समस्त कर्मचारी नगर परिषद बेटमा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को परिचय बोर्ड वितरित किये गये। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 बाबद् मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग की अपील की गई उपयंत्री श्री शुभम मकवाना द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना बाबद् जानकारी दी गई।
हर खबर पर नजर
खोजी नजर
Comments
Post a Comment