चार सूत्रीय मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर जिला धार को पेंशनर एसोसिएशन जिला धार ने ज्ञापन सौंपा |
धार, मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम जोशी के आह्वान पर सम्पूर्ण म प्र में पेंशनरों की चार सूत्रीय मांगों (1) नियमित कर्मचारियों के साथ ही 31% महगाई भत्ता देने,(2) 1/1/2006 से 31/8/2008 तक का बकाया 32 माह का एरियर,(3) बकाया 27 माह का एरियर (4) पेंशनरों के हितों पर कुठारा घात करने वाली धारा 49 को हटाने बाबद माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन जनसुनवाई स्थल पर बड़ी संख्या में पेंशनरों की गरिमा मय उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार, प्रांतीय सचिव बसन्तराव मुरमकर, तथा जयनारायण जाट, संभागीय सचिव रामभरोसे वर्मा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, मोहनलाल यादव, सुनील निगम, कैलाश चन्द्र यादव, बद्रीलाल अग्निहोत्री, रतनलाल चौहान, रामनारायण जाट,भौमसिह कुशवाह, रमेश चंद्र साहू एवं मनोहर लाल जैन उपस्थित थे।
उक्त जानकारी रमेश साहू केसूर ने दी।
हर खबर पर नजर
खोजी नजर
Comments
Post a Comment