उत्साह से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरियां,हुए कई रंगा रंग कार्यक्रम
सादलपुर। नगर में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम के साथ में मनाया गया स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों में राष्ट्रीय पर्व का उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही नगर की शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गई जिसमे स्कूली बच्चे पर्यावरण बचाने,देश प्रेम और देश के प्रति कर्तव्य के संदेश देते निकले।
ग्राम पंचायत में नवनियुक्त सरपंच धनकुंवर अजय डांगी ने तिरंगा फहराया जनपद सदस्य मिसरा बाई, उप सरपंच माया लाखनसिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
वही शासकीय हाई स्कूल द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई यहां प्राचार्य अनिता चिंचोलीकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया स्कूली बच्चों ने कई रंगा रंग प्रस्तुतियां दी। अतिथि के रूप में सरपंच,उप सरपंच सहित जनपद सदस्य मंचासीन थे। जिन्होंने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।इसी तरह सादलपुर एकेडमी के बच्चो ने भी नगर में प्रभात फेरी निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पॉलिथिन मुक्त गांव बनाने व प्रयावरण के हित में इक्को ब्रिस्क बना कर उनका उपयोग रचनात्मक कार्यों में करने का संदेश दिया।
न्यू मालवा एकेडमी द्वारा भी पुलिस थाना परिसर से प्रभात फेरी की शुरुआत की जो नगर के प्रमुख मार्ग से गुजरी महा पुरुषो के भेष में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे एकेडमी के बच्चो ने सादलपुर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देशप्रेम के साथ ही देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया।भाजपा कार्यालय पर भी स्थानीय नेताओं की उपस्थित में झंडा वंदन कर मिठाई बाटी गई ।
Comments
Post a Comment