Skip to main content

सदभाव पूर्ण रही इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ की 39 वीं वार्षिक साधारण सभा, बेटी के जन्म पर देंगे 5 किलो सांची घी


सदभाव पूर्ण रही इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ की 39 वीं वार्षिक साधारण सभा, दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि बेटियों के जन्म पर देंगे 5 किलो सांची का घी


दुग्ध सहकारी समिति के कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके वारिस को गत वार्षिक साधारण सभा में लिये गये निर्णय अनुसार राशि रू. 2.00 लाख से बढ़ाकर राशि रू. 3.00 लाख का भुगतान किया जा रहा है। उक्त बात इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल ने संघ की 39वीं वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए सभा में मौजूद समिति सदस्य/किसानों से साझा करते हुए कही है।

 इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ की उनतालीसवीं वार्षिक साधारण सभा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में आज दिनांक 28 सितम्बर 2022 को दोपहर 1.00 बजे आयोजित की गई। वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल द्वारा की गई। सभा के प्रारंभ में माँ सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम की कार्यवाही प्रारंभ की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी  द्वारा संचालक मण्डल के समस्त संचालकगणों एवं अतिथियों का हार फूल से स्वागत किया गया| समितियों और संघ के शुद्ध लाभ भी बताया

दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में दुग्ध संघ की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सदन को अवगत कराया कि, दुग्ध संघ का वर्ष 2021-22 का वार्षिक टर्न ओवर राशि रु. 647.78 करोड़ रहा हैं, जो आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 में वार्षिक कार्ययोजना अनुसार टर्न ओवर राशि रु. 750.00 करोड़ होना संभावित हैं। दुग्ध संघ द्वारा वर्ष 2021-22 में राशि रु. 9.57 करोड़ का शुद्ध लाभ एवं दुग्ध समितियों द्वारा भी राशि रु. 944.00 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया हैं, जो संघ की प्रगति का परिचायक हैं।

पावडर प्लांट का कार्य प्रगति पर


दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल द्वारा बताया गया कि दुग्ध संघ की लाभात्मकता बढाने हेतु इन्दौर दुग्ध संघ द्वारा 30 मेट्रिक टन प्रतिदिन की क्षमता का नवीन दुग्ध चूर्ण संयंत्र (पावडर प्लांट) का कार्य प्रगति पर है। दुग्ध संघ द्वारा साँची पार्लरों पर उत्पाद श्रृंखला को बढाते हुए साँची कुकीज का निर्माण प्रारंभ किया जाकर स्थानीय बाजार में विक्रय हेतु उपलब्ध कराया गया है। साथ ही दुग्ध संघ में कृत्रिम गर्भाधान एवं अन्य प्रशिक्षण हेतु शीघ्र ही प्रशिक्षण केन्द्र स्थापना की जानकारी दी गई। 

दीपावली के पहले देंगे लाभांश और बोनस

दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल द्वारा बताया गया कि दुग्ध संघ द्वारा वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के लाभांश एवं बोनस राशि रू. 11.37 करोड़ का वितरण दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादक किसानों को दीपावली के पूर्व किया जावेगा। बताया कि वर्तमान में इन्दौर दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों को सर्वाधिक क्रय भाव राशि रू. 770.00 प्रतिकिलो फेट प्रभावशील किया गया है।

पुत्री जन्म पर देंगे 5 किलों सांची घी

दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल द्वारा घोषणा करते हुए कहा कि दुग्ध समिति के सदस्य के यहॉ पुत्री के जन्म पर 5 किलो सॉची घी दुग्ध संघ द्वारा निःशुल्क प्रदाय किया जावेगा, साथ ही सदस्य की मृत्यु पर वारिस को दी जाने वाली अनुग्रह राशि पाँच हजार रूपये से बढाकर राशि दस हजार रूपये दी जावेगी। जिसका सदन द्वारा कर्तल ध्वनि से स्वागत करते हुए अनुमोदन किया गया।

सीईओ के रखे प्रस्ताव हुए पारित

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.एन.द्विवेदी द्वारा दुग्ध संघ प्रतिनिधियों के समक्ष वार्षिक साधारण सभा की विषय सूची रखी गई। जिसका सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से अनुमोदन किया गया। उक्त सूची के विषय निमाड़ दुग्ध संघ की स्थापना एवं बड़वानी में डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नालॉजी कॉलेज प्रारंभ करने का भी अनुमोदन साधारण सभा में सर्वानुमति से पारित किया गया।

साधारण सभा में सदस्यों ने रखे यह प्रस्ताव

वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि, म.प्र. के दुग्ध उत्पादक किसानों को अन्य राज्यों के समान दूध पर रू. 5.00 प्रतिलीटर अनुदान दिया जाए। इस संबंध में प्रस्ताव पारित म.प्र. शासन को भेजा जावें। उक्त प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किया गया। पारित प्रस्ताव को अध्यक्ष महोदय द्वारा म.प्र. शासन को तत्काल प्रेषित करने की घोषणा की गई। 

इन लोगो ने भी किया सभा को संबोधित-

वार्षिक साधारण सभा को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के उप महाप्रबंधक श्री सतीशचन्द्र गुप्ता एवं श्री रविन्द्र पाटिल द्वारा संबोधित करते हुए दुग्ध संघ से हुए अनुबंध के अनुरूप दूधारू पशुओं हेतु ऋण उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी गई। सभा को दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री उमरावसिंह मौर्य, श्री रामेश्वर गुर्जर, श्री विक्रम मुकाती, श्री महेन्द्र चौधरी संचालक, इन्दौर दुग्ध संघ एवं एमपीसीडीएफ प्रतिनिधि श्री डी.ए.के.व्ही.राव, उपमहाप्रबंधक, पूर्व संचालक श्री रमेशचन्द्र जायसवाल मौजूद रहे और आमसभा को भी संबोधित किया गया।

यह लोग रहे मौजूद-

इस अवसर पर संचालक श्री कृपालसिंह सेंधव, श्री प्रहलादसिंह पटेल, श्री रामेश्वर रघुवंशी, श्री राजेन्द्रसिंह पटेल, श्री सुरेश पटेल, श्री जगदीश जाट, श्री विक्रम मुकाती, श्री रामेश्वर गुर्जर, श्री महेन्द्र चौधरी व पूर्व संचालक श्री एस.सी माण्डगे, श्री महेश पटेल, श्री बृजभुषण सिंह दरबार, श्री बलीराम पाटीदार, श्री राजाराम सोलंकी, श्री महेन्द्र पाल सिंह, श्री जी.एस.डावर, संयुक्त संचालक, पशुचिकित्सा सेवाऐं, धार एवं जिला खण्डवा कलेक्टर प्रतिनिधि एवं दुग्ध समितियों के संघप्रतिनिधि, दुग्ध संघ के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहें।

वितरकों को किया पुरस्कृत-

सभा का संचालन श्री आर.पी.एस. भाटिया, सहा.महाप्रबंधक (क्षे.सं.) एवं आभार प्रदर्शन डॉ. ओ.पी.झा, महाप्रबंधक (क्षे.सं.) द्वारा किया गया। वार्षिक साधारण सभा के अवसर पर 18 उत्कृष्ठ दुग्ध समितियों एवं उनके सचिव, सर्वाधिक दूध विक्रय करने वाले 5 वितरकों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरूस्कृत किया गया।


खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा

Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी स...