झमाझम बारिश के बीच धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव।
सादलपुर, समीपस्थ ग्राम माचकदा में परम पूज्य भागवताचार्य पं रविशंकर जी शास्त्री केसूर के पावन सानिध्य में संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग आया जिसमें मूसलधार वर्षा के बीच रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा के द्वारा शानदार प्रस्तुति
सह कलाकार ज्योति,आराधना,दिशा, ने ग्वाला की तथा कु चेतना,दिशिका, आस्था,जया,मनिषा, प्रियांशी, अर्पिता जाट ने गोपियों की भूमिका निभाते हुए रंगारंग प्रस्तुति देते हुए समां बांधा।वर्मा ने लोकगीत धीरेआन्देरे जरा धीरे आन्दे,गाय की गुवली के माध्यम से योग, नशामुक्ति का संदेश दिया। जैसे ही श्री कृष्ण जी का अवतरण हुआ नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की के साथ पूरा पांडाल झूम उठा जोरदार बारिश ने उत्साह को चौगुना कर दिया।
यजमान आशाराम सरपंच,दशरथलाल, रामचंद्र,मोतीराम, पवनसिंह, चरणसिंह जाट ने महा आरती उतारी यज्ञ किया गया।
माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया बड़ी संख्या में गांव व आसपास के श्रृद्धालुओं की गरिमा मय उपस्थिति रही आशाराम जाट ने आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment