रिपोर्टर:- रणजीत मंडलोई, बेटमा
बेटमा में निकाली गई भव्य चुनरी यात्रा
बेटमा के कुशवाह मोहल्ला स्थित कचहरी घाटी से जूना बाजार स्थित अन्नपूर्णा मंदिर तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। 151 फिट लंबी यह चुनरी यात्रा स्वर्गीय जानकी वल्लभ धामंदिया की स्मृति में कुशवाह समाज एवं मां अन्नपूर्णा भक्त मंडल की ओर से शारदीय नवरात्रि पर सभी की सुख समृद्धि और मनोकामना पूर्ण करने के लिए चुनरी यात्रा निकाली गई।
यात्रा में बग्घी पर बने रथ पर माता रानी विराजमान थी। वहीं माता भक्त 151 फिट लंबी चुनरी थामे चल रहे थे, वहीं आगे सिर पर कलश लेकर बच्चियां चल रही थी, श्रद्धालु डीजे पर भक्तिमय भजनों पर नृत्य कर रहे थे और उत्साह के साथ माता रानी के जयकारे लगा रहे थे।
आलम ये था कि जगह-जगह से लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे थे, और पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार कर रहे थे। कचहरी घाटी से निकली यह चुनरी यात्रा कुशवाह मोहल्ला, कट कट पूरा, सागोर रोड, अंबेडकर चौराहा, राजबाड़ा चौराहा, पूरा बाजार होते हुए जूना बाजार स्थित प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर पहुंची। यहां माता रानी को चुनरी अर्पित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
अंत में यात्रा संयोजक सूर्यपाल धामंदिया ने सभी का आभार माना ।
बाइट:- सूर्यपाल धामंदिया यात्रा संयोजक
बाइट:- शशि जायसवाल नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बेटमा
बाइट:- पंडित राम दुबे पुजारी अन्नपूर्णा मंदिर बेटमा
Comments
Post a Comment