कांग्रेस की गांधी चौपाल
गांधी एक विचारधारा है, गांधी संस्कृति है, गांधी संघर्ष है
अच्छा कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है आने वाले चुनाव में उत्साह से लड़ेंगे
देपालपुर ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आह्वान पर ग्राम बडोली होज में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल में राष्ट्रीय महासचिव एवं जिला प्रभारी महेंद्र जोशी ने सरल भाषा में उपस्थित जन समुदाय से कहा कि गांधी एक विचारधारा है गांधी संघर्ष है गांधी एक संस्कृति है एक अच्छा कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है संसार में हनुमान जी पहले भगवान राम जी के कार्यकर्ता थे हनुमान जी ने भगवान राम का काम निस्वार्थ भाव से जिस प्रकार किया उसी प्रकार से आप भी पार्टी का कार्य निस्वार्थ भाव से करते रहे आने वाला समय आपका है उत्साह के साथ पार्टी की रीति नीति एवं गांधी जी के संदेशों को घर-घर पहुंचाएं मुसीबत के समय पार्टी ने देश के लोगों के लिए खाने के लिए अनाज पहन ने के लिए कपड़े स्वास्थ्य रोजगार आदि की समस्या की है
शिवराज सरकार पर कटाक्ष करते हुए जोशी ने कहा कि शिवराज मामा ने किसान की आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन किसान आज बेहाल है लहसुन प्याज के भाव नहीं है रासायनिक खाद एवं दवाइयों के भाव आसमान पर है गैस पेट्रोल डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री को किसान की चिंता नहीं है अपने आह्वान किया की हर छोटे व्यक्ति की बात को सुने वही राम है
समर्पित कार्यकर्ताओं के बारे में आपने कहा कि पूत सपूत तो क्यों धन संचय पूत कपूत तो क्यों धन संचय समर्पित कार्यकर्ता अगर है तो हमें चिंता की आवश्यकता नहीं है यदि कार्यकर्ता कपूत है तो उसकी पहचान करें
आज के कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक विशाल जगदीश पटेल मोहन चौधरी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर कौमी एकता मंच के शब्बीर सलूजा बाल कांग्रेश के जिलाध्यक्ष लक्ष्य गुप्ता विधायक प्रतिनिधि इंद र नागर राजेंद्र दुबे करामत खान नारायण पटेल राजा दयाल गब्बू सिंह पटेल सरपंच कल्याण दयाल किसान कांग्रेस के मेहरबान सिंह पिचोलिया गौतमपुरा नगर अध्यक्ष गगन बाहेती चंद्र सिंह गहलोत ओमप्रकाश बीसी आदि उपस्थित थे आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बड़वाया ने किया।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ।
Comments
Post a Comment