श्री चन्द्रवंशी बागरी समाज ने निकाली चुनरी यात्रा:4 किमी का सफर तय कर पहुंची बागरी समाज का प्राचीन मंदिर ग्राम गवला माता मंदिर , यात्रा में 1000 हजार से अधिक ग्रामीण हुए शामिल
बेटमा,के ग्राम बड़ी धन्नड में आज नवरात्रि पर्व के सातवें दिन मां गवला माता मंदिर तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। धार्मिक यात्रा में बागरी युवा शक्ति अध्यक्ष कपिलसिंह सोलंकी की सहित हजारों ग्रामीण शामिल हुए।
श्री चन्द्रवंशी बागरी समाज बड़ी धन्नड की अगुवाई में पिछले 02 वर्षो से बड़ी धन्नड से गवला माता मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली जा रही है।
इस वर्ष श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। चुनरी कलश यात्रा में पिछले वर्षो से ज्यादा उत्साह और भीड़ देखी गई। सुबह से ही यात्रा को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा था। श्री चन्द्रवंशी बागरी समाज धर्मशाला धन्नड परिसर में पूजा अर्चना के बाद चुनरी यात्रा की शुरुआत हुई।
इस दौरान बागरी समाज के कपिलसिंह सोलंकी बागरी युवा शक्ति अध्यक्ष, राजेश बोडाना सरपंच बोडानिया, दिलिप परमार, दिपक बोडाना, सोहन जादव,उमेश पावर, जनप्रतिनिधियों भी मोजुद रहे।
समाज के युवाओं ने कन्या पूजन कर माता बहनो को कलश सौंपे। यात्रा के आगे ढोल और डिजे बज रहैंथे। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
चुनरी यात्रा 04 किमी का सफर तय कर गवला माता मंदिर पहुंचेगी। जहां मां गवला को चुनरी चढ़ाकर पूजन किया गया । बागरी युवा शक्ति अध्यक्ष कपिलसिंह सोलंकी ने बताया की क्षेत्र में सुख समृद्धि और विकास को लेकर श्री चन्द्रवंशी बागरी समाज धन्नड की अगुवाई में हर वर्ष नवरात्रि में चुनरी यात्रा निकाली जाती है।
प्रदेश और देश की प्रगति के साथ ही क्षेत्र की मां से विशेष प्रार्थना की जाती है।
इस वर्ष श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह है विशेष रूप से इस धार्मिक यात्रा में हजारों माता बहन शामिल हुई है।और गोपाल यादव, सोनु यादव, बंटी यादव, विशाल बोडाना,महेश यादव, मनोज सोलंकी, करण यादव, सभी ने सब का धन्यवाद किया। नवरात्रि में मां से प्रार्थना है की समाज का विकास के साथ सुख समृद्धि बनी रहे। यहां का किसान और नव जवान और मजबूत हो।
Comments
Post a Comment