हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतेड़िया सारंग स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बालकिशोरी जामोद की ओर से स्कूल के बच्चों को दीपावली पर्व पर पटाखे और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।
बेटमा,हाल ही में श्रीमती बालकिशोरी जामोद ने 30 वर्ष सेवाकाल और जन्म उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न करवाया था परन्तु छोटे- छोटे बच्चों की खुशीयों को कैसे नजरअंदाज कर सकती है।उसी उपलक्ष्य में आज दीपावली उत्सव मनाने की खबर पूरे गाँव के बच्चों को पता चल गई थी क्योंकि हर वर्ष मैडम जी द्वारा पटाखे वितरित किए जाते है ।
उसी बात को लेकर छोटे-छोटे बच्चों के मन में जैसे- जैसे दीपावली त्योहार पास आता जाता वैसे -वैसे स्कूल के बच्चों के बीच चर्चा चालू हो जाती है कि मैडम इस दीपावली पर पटाखे बाटेंगे कि नहीं इस तरह बच्चों के बीच में चर्चा चलती रहती है क्योंकि बच्चों को मैडम से बहुत उम्मीद रहती है आज आखिर वह दिन आ ही गया जिस दिन का इंतजार था ।
आज सभी छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर खुशियाँ साफ झलक रही थी क्योंकि सभी बच्चों को इतने सारे पटाखे मिल गए।कुछ बच्चों का कहना था कि आप जैसी शिक्षिका या शिक्षक हमारे भी होती तो कितना अच्छा होता आप हर त्यौहार पर पूरे गाँव के बच्चों के बीच मनाते और हमारा ध्यान रखती हो हम खतेड़िया सारंग के सभ बच्चे खुश नसीब है जो आप जैसी मैडम मिली है ।
आज पटाखे वितरित किए गए इस अवसर पर गांव की वरिष्ठ महिलाए और स्कूल स्टाॅफ उपस्तिथ था।सभी बच्चों ने पांव छूकर आशिर्वाद लिया और दीवाली की हार्दिक शुभकामनाए दी गई।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर
खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा
Comments
Post a Comment