सादलपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का ऐतिहासिक पथ संचलन निकाला गया ।
मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सादलपुर नगर का पथ संचलन निकला गया। जिसमे पूर्ण गणवेश में 85 स्वयं सेवको ने हिस्सा लिया। संचालन में कई बाल स्वयं सेवक भी उत्साह से सम्मलित हुए।
हाथो में दंड लिए सर पर काली टोपी लगाए स्वयं सेवक एक जैसी गणवेश पहने कदम ताल करते हुए संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढे चलो ,भला हो जिसमें देश का वो काम सब किए चलो जैसे गीत का गगन भेदी समूह गान करते हुए जब नगर की गलियों में निकले तो हर कोई अंचभित दिखा।
सकल हिंदू समाज माता बहनों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया। पथ संचलन की शुरुआत नगर स्थित संत रविदास मंदिर से हुई जहां मंचासीन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड संघ चालक दिलीप वर्मा व बाबूलाल चौहान की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता धार विभाग कुटुंब प्रबोधन के संयोजक नवीन क्षीरसागर ने उदबोधन दिया। जिसके पश्चात पथ संचलन की शुरुआत हुई ।
पूरी तरह अनुशासित स्वयं सेवक नगर की प्रत्येक गलियों से होते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पथ संचलन का समापन हुआ।यह जानकारी रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार ने दी।
Comments
Post a Comment