बेटमा नगर में प्लास्टिक केरी बैग जब्ती की कार्यवाही की गई ।
बेटमा,भारत सरकार के द्वारा सिंगल युज प्लास्टिक थेलियों के उत्पादन ,भण्डारण ,परिवहन ,विक्रय एवं उपयोग को 01 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित किया गया है जिसके पालन में नगर परिषद बेटमा द्वारा दिनांक 20.10.2022 को नगर के प्रमुख बाजारों ,चौराहों सागोर रोड़ ,देपालपुर रोड़ पर सिंगल युज प्लास्टिक जब्ती की कार्यवाही की गई ।
जिसके तहत कुल 05 किलो ग्राम प्लास्टिक थेलियॉं जब्त की जाकर 1250/- रूपयें की चालानी कार्यवाही कर वसूली की गई तथा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सूचना-पत्र भी चस्पा किया गया ।
उक्त कार्यवाही मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा गठित दल द्वारा की गई जिसमें मुख्य रूप से सुरेन्द्रचन्द्र वर्मा ,हरिनारायण जोशी ,केशरसिंह पंवार ,जमील मोहम्मद , संजय खत्री ,प्रेमसिंह रिसू ,कमल पंचरंगिया आदि लोग सम्मिलित थे ।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर न्यूज़ के लिए रणजीत मंडलोई बेटमा
Comments
Post a Comment