बेटमा थाना क्षेत्र में चलती गाड़ी से कटिंग कर उड़ाया लाखों का माल,3 दिन से फरियादी काट रहा थाने के चक्कर, नहीं की जा रही शिकायत दर्ज
बेटमा थाना क्षेत्र में चलती गाड़ी से कटिंग कर उड़ाया लाखों का माल,3 दिन से फरियादी काट रहा थाने के चक्कर, नहीं की जा रही शिकायत दर्ज
बेटमा थाना क्षेत्र के नेशनल इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर चलती गाड़ी से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल। चोरों के आतंक से बेटमा पुलिस इस कदर त्रस्त हो चुकी है कि चोरों को पकड़ना तो दूर फरियादियों की शिकायत तक दर्ज नहीं की जा रही है। हम आपको बता दें कि गाड़ी मालिक सवाब खान पिता वहाब खान निवासी कटकट पूरा बेटमा के द्वारा बताया गया कि 29 नवंबर मंगलवार रात 11 बजे इंदौर के दी यूनाइटेड रोड़ कैरियर ट्रांसपोर्ट से कपड़ा भरकर गुजरात के सूरत जा रहे थे। उसी बीच बेटमा थाना क्षेत्र के माचल से चोरों ने गाड़ी क्रमांक एमपी 09 जी,ई 3348 की तिरपाल काटकर चलती गाड़ी से कपड़े के 8 से 10 पार्सल उड़ाए जिनकी तकरीबन कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।
पुलिस कर्मियों के द्वारा थाना प्रभारी ना होने का बहाना बनाकर पीड़ित को 3 दिनों से गुमराह कर थाने के चक्कर पर चक्कर लगवाए जा रहे हैं। हम आपको बता दें कि पूर्व में बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रभु मिश्र विहार कॉलोनी में हजारों रुपए की चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसको लेकर कॉलोनी की महिलाओं का गुस्सा बेटमा थाना प्रभारी मीणा कर्णावत पर फूटा था और महिलाओं ने खुलकर यह आरोप लगाए थे कि बेटमा पुलिस चोरों के साथ मिली हुई है, जिसके कारण ना ही चोर पकडे जाते हैं और ना ही चोरी की वारदातें थाना क्षेत्र में कम हो रही है।
आखिर क्यों थाना प्रभारी मीना कर्णावत पर वरिष्ठ अधिकारी मेहरबान
बेटमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों चोरी की वारदात होने के बावजूद भी बेटमा पुलिस चोरी की किसी भी घटना में चोरों को पकड़ने में असमर्थ रहती है। चोरी की घटनाओं की शिकायत पीड़ितों के द्वारा एसपी, आईजी, डीआईजी को भी की जा चुकी है। पर बेटमा थाना प्रभारी मीणा करनावत पर उच्च अधिकारी इस कदर मेहरबान है कि कार्यवाही करना तो दूर की बात है पर कुछ कह पाने में भी असमर्थ है जिसके कारण पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।।
👉हर खबर पर नजर, खोजी नजर✍️
प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा
Comments
Post a Comment