Skip to main content

संभागीय पेंशनर सम्मेलन धार में शासन के अड़ियल रवैए के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया।

 संभागीय पेंशनर सम्मेलन धार में शासन के अड़ियल रवैए के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया।      


  धार , राजा भोज की नगरी में अनिल प्लाजा धार पर पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के तत्वावधान में संभाग स्तरीय पेंशनर सम्मेलन का आयोजन चम्पालाल पाटीदार उपप्रांताध्यक्ष की अध्यक्षता में , प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी इन्दौर के मुख्य आतिथ्य में तथा  पी एल मकवाना म प्र वि म पेंशनर जिलाध्यक्ष इन्दौर, रमेशचन्द्र सोमानी सचिव म प्र वि म पेंशनर संघ इन्दौर, बाबूलाल शर्मा प्रांतीय महामंत्री पेंशनर एसोसिएशन म प्र, सत्यनारायण शोढा़, डॉ मुरलीधर शर्मा उप प्रांताध्यक्ष,विजय यादव गीतांश उज्जैन, कन्हैयालाल मन्दसौर,एस एन सोलंकी खण्डवा के विशेष आतिथ्य में किया गया।

मंचासीन होने पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती जी को माल्यार्पण किया गया।शरद जोशी एवं श्रीमती विद्या सराठे व साथियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समां बांधा।स्वागत गीत जोशी ने प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय के साथ स्वागत उद्बोधन प्रांतीय सचिव रामभरोसे वर्मा ने देते हुए दूर से व जिले से पधारे सैकड़ों पेंशनर साथीयों का हार्दिक अभिनन्दन किया । 

अतिथियों का माल्यार्पण करने वालों में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,संभागाध्यक्ष जयनारायण जाट, प्रांतीय सचिव बसन्तराव मुरमकर, रामभरोसे वर्मा,, तिलोक चन्द पटेल जिलाध्यक्ष म प्र वि म पेंशनर एसोसिएशन धार, रतनलाल जोशी,,श्याम गुप्ता अध्यक्ष कुक्षी तहसील, अशोक वर्मा, शालिग्राम वर्मा,  अशोक जाट, रमेशचन्द्र शर्मा नागदा, रामेश्वर चौधरी धार, कोमल प्रसाद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, रामलाल चौहान,भीमसिंह सिसौदिया, कैलाश यादव, शंकरलाल वर्मा, नन्दलाल वर्मा, पाटीदार सर, मोहनलाल यादव, देपालपुर तहसील अध्यक्ष प्रदीप वाजपेई, उपाध्यक्ष डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया, धार विकासखंड अध्यक्ष विजय शिंदे , नालछा विकासखंड अध्यक्ष विजय महंत भेरूसिंह बड़गुजर,सांवेर तहसील अध्यक्ष, बदनावर तहसील उपाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, सचिव सुनील निगम, जगदीश पांचाल सहित बढ़चढ कर उपस्थित पेंशनरों ने स्वागत किया। 

उद्बोधन की श्रृंखला में रतलाम से विश्वबन्धु जोशी ने कहा कि हमें अपने अधिकारों को प्राप्त करने हेतु एक जुटता का परिचय देना होगा। इस अवसर पर नंद किशोर उपाध्याय ने श्याम जोशी ने प्रभावित होकर  पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश की सदस्यता ग्रहण की ।इसी तरह इन्दौर के जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने म प्र शासन के अड़ियल रवैए के बारे में बताया कि भारत सरकार के गृह विभाग के द्वारा निर्देशित किया गया है कि पेंशनरों के स्वत्वो के निराकरण में धारा 49 की बाध्यता नहीं है फिर भी शासन इस धारा की आड़ में पेंशनरों के साथ दोगला व्यवहार कर रही है,बतीस माह एवं सत्ताविस माह के एरियर भुगतान के आदेश न्यायालय ने दे दिये फिर भी शासन की कुंभ करणी नींद नहीं खुल रही है। विजय गीतांश ने अपने ओजस्वी शैली में शासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हम को बूढ़ा समझने की भूल न की जाए हम पांच लाख पेंशनर जब वोट डालेंगे तो हिमाचल जैसा आपको भुगतना पड़ेगा अभी समय रहते सीख लेलो हम वहीं कर्मचारी हैं जिन्होंने दिग्विजय सरकार को सबक सिखाया था चुनाव से पहले हमारी मांगे मान लो वर्ना पछताओगे। केन्द्र के समान महंगाई भत्ता नहीं तो वोट भी नहीं। मुख्य अतिथि श्याम जोशी ने कहा कि पेंशनरों के लिए इनका खजाना खाली हे विज्ञापन आदि खैरात बांटने में कहां से पैसा आजाता है।

यह सरकार पेंशनरों के लिए असंवेदनशील है अब इनको सबक सिखाने के लिए सब एक जूट होकर तैयार रहें।आने वाले समय में भोपाल में आयोजित धरने से भी बड़ा आन्दोलन करने के लिए कमर कस लें। संचालन शरद जोशी शलभ ने किया आभार व्यक्त करते हुए जिला ध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते, पेंशनर पेंशनर भाई भाई लेके रहेंगे पाई पाई,पूरा पांडाल सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित होकर गगन भेदी नारे लगाते हुए शासन को कोस रहे थे।।

 अंत में संस्था के संस्थापक सदस्य स्व श्री सरदार सिंह जी राठौर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सह भोज का आयोजन किया गया।

👉हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
खोजी नजर न्यूज़ के लिए, प्रधान संपादक - रणजीत मंडलोई


Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

 प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन कुक्षी में सम्पन्न मांगें मनवाने के लिए बड़े आन्दोलन का संकल्प पारित।                                                                                           पेंशनर डे के उपलक्ष्य में ग्रेंड विनायक होटल कुक्षी में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार का अधिवेशन तहसील शाखा कुक्षी के तत्वावधान में आयोजित किया गया । अतिथियों के आगन के साथ ही श्रीमती सुगंधी व मातृशक्ति ने तिलक संस्कार किया। अधिवेशन में  प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी  मुख्य अतिथि थे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता एवं चम्पा लाल पाटीदार, तिलोकचंद पटेल  विद्युत मण्डल जिलाध्यक्ष  ,बाबूलाल शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष,भीमसिंह सिसोदिया संभागाध्यक्ष विशेष अतिथि थे। प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के साथी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।इस अवसर...