ऐसे मनाई मकर संक्रांति 200 युवाओं ने कलेक्ट किया 60 लिटर बल्ड
मकर सक्रांति पर लोग अन्न वस्त्र व अन्य दान करते है लेकिन सादलपुर में युवाओं ने किया रक्त का दान
सादलपुर। मकर संक्रांति के पर्व पर लोग अन्न, वस्त्र के साथ अन्य दान देकर पुण्य करते है, लेकिन नगर में युवाओं ने पहली बार अनूठी पहल करते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नगर वासियों ने रक्तदान कर जो पुण्य किया है, वह ऐतिहासिक व भव्य है। युवाओं द्वारा किए रक्तदान से कई पीड़ित व जरुरतमंद लोगों का नया जीवन मिलेगा। हिंदू युवा वाहिनी संघठन सादलपुर के बैनर तले रविवार को को माताजी चौक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दान पुण्य के लिए जाने जाने वाले मकर सक्रांति पर्व पर युवाओं ने पहली बार एक अनूठी पहल करते हुए रक्तदान करने का निर्णय लिया जो कई जरूरत मंदो के जीवन बचाने के काम आएगा। शिविर में मातृशक्ति ने भी हिस्सा लिया महिलाओं समेत 200 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण कर शुरुआत की।
इन्होंने की रक्तदान की शुरुआत
रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर के प्रबुद्धजन सेवानिवृत शिक्षक नंदराम वर्मा,भोमसिंह पटवारी,रामभरोसे वर्मा,उदयसिंह चौहान,भेरूलाल ब्राइट,शिवनारायण जाट,अनिल कुमार जैन,रामस्वरूप वर्मा,गजराज कुशवाह,राजेश वर्मा, रामसिंह कुशवाह सहित सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी द्वारा किया गया।
जिले की ब्लड बैंक ने किया सहयोग
शिविर में जिला भोज चिकित्सालय धार से बल्ड बैंक की टीम से बल्ड बैंक प्रभारी डॉ.अनिल वर्मा, मंजू गुजराती, ए एस डाबर,सुनील कनेल,सोहन चौहान,पिंकी मालवीय,कन्हैयालाल डांगी,पवन वर्मास सहित हिंदू युवा वाहिनी संघठन के संतोष कुशवाह,कुलदीप कुशवाह,समस्त कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।संचालन लोकेन्द्र सिंह चौहान ने किया।
रक्तदाताओं का किया अभिनंदन
रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस दौरान रक्तदान शिविर की शुरुआत करने वाले रक्तदाता दिनेश कुशवाह,महेश कुशवाह,लोकेश जाट,सुजाता जाट,कनिष्कपाल सिंह चौहान,संजय जाट सहित सभी रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया।
दांतो का निशुल्क परीक्षण भी किया गया
इस अवसर पर दांतो की जांच का फ्री चेकअप भी किया गया। जिसमे प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर भूषण झंबरे ने लोगो के दांतो की जांच कर परामर्श दिया।
👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक - रणजीत मंडलोई
Comments
Post a Comment