Skip to main content

ऐसे मनाई मकर संक्रांति 200 युवाओं ने कलेक्ट किया 60 लिटर बल्ड

 ऐसे मनाई मकर संक्रांति 200 युवाओं ने कलेक्ट किया 60 लिटर बल्ड

मकर सक्रांति पर लोग अन्न वस्त्र व अन्य दान करते है लेकिन सादलपुर में युवाओं ने किया रक्त का दान 


सादलपुर। मकर संक्रांति के पर्व पर लोग अन्न, वस्त्र के साथ अन्य दान देकर पुण्य करते है, लेकिन नगर में युवाओं ने पहली बार अनूठी पहल करते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नगर वासियों ने रक्तदान कर जो पुण्य किया है, वह ऐतिहासिक व भव्य है। युवाओं द्वारा किए  रक्तदान से कई पीड़ित व जरुरतमंद लोगों का नया जीवन मिलेगा। हिंदू युवा वाहिनी संघठन सादलपुर  के बैनर तले रविवार को  को माताजी चौक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दान पुण्य के लिए जाने जाने वाले मकर सक्रांति पर्व पर युवाओं ने पहली बार एक अनूठी पहल करते हुए रक्तदान करने का निर्णय लिया जो कई जरूरत मंदो के जीवन बचाने के काम आएगा। शिविर में मातृशक्ति ने भी हिस्सा लिया  महिलाओं समेत 200 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर  के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण कर शुरुआत की।  

इन्होंने की रक्तदान की शुरुआत

रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर के प्रबुद्धजन सेवानिवृत शिक्षक नंदराम वर्मा,भोमसिंह पटवारी,रामभरोसे वर्मा,उदयसिंह चौहान,भेरूलाल ब्राइट,शिवनारायण जाट,अनिल कुमार जैन,रामस्वरूप वर्मा,गजराज कुशवाह,राजेश वर्मा, रामसिंह कुशवाह सहित सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी द्वारा किया गया। 

जिले की ब्लड बैंक ने किया सहयोग

शिविर में जिला भोज चिकित्सालय धार से बल्ड बैंक की टीम से बल्ड बैंक प्रभारी डॉ.अनिल वर्मा, मंजू गुजराती, ए एस डाबर,सुनील कनेल,सोहन चौहान,पिंकी मालवीय,कन्हैयालाल डांगी,पवन वर्मास सहित हिंदू युवा वाहिनी संघठन के संतोष कुशवाह,कुलदीप कुशवाह,समस्त कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।संचालन लोकेन्द्र सिंह चौहान ने किया।

रक्तदाताओं का किया अभिनंदन

रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस दौरान रक्तदान शिविर की शुरुआत करने वाले रक्तदाता दिनेश कुशवाह,महेश कुशवाह,लोकेश जाट,सुजाता जाट,कनिष्कपाल सिंह चौहान,संजय जाट सहित सभी रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया।

दांतो का निशुल्क परीक्षण भी किया गया

इस अवसर पर दांतो की जांच का फ्री चेकअप भी किया गया। जिसमे प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर भूषण झंबरे ने लोगो के दांतो की जांच कर परामर्श दिया।

👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️

👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक - रणजीत मंडलोई 


Comments

Popular posts from this blog

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

 दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सानंद सम्पन्न।                       ।                                      नगर के कुशवाह मेरिज गार्डन में सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र के तत्वावधान में पैंतीसवां सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें चार जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।  गायत्री परिवार के डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया, भागवताचार्य पंडित लोकेश भट्ट ने वैदिक रीति रिवाज से संत मुनीशानंद जी पंचमुखी हनुमान आश्रम के पावन सानिध्य में विवाह संस्कार सम्पन्न कराया।इस अवसर पर समाज की शैक्षणिक, खेल, प्रतिभाओं  को सम्मानित किया गया।  मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिताओं के विजेता दल में सादलपुर सुपरकिंग्स कप्तान विवेक वर्मा को, श्याम परिवार दतोदा, एवं दिग्ठान वारियर्स कप्तान संजय कुशवाह को कप भेंट कर किया गया तथा तीनों विजेता टीमों के खिला...

स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय के 19 वें वार्षिकोत्सव पर हुऐ रंगारंग कार्यक्रम ---

  स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय के 19 वें वार्षिकोत्सव पर हुऐ रंगारंग कार्यक्रम --- नन्हे रॉक स्टारों के सपने और इच्छाओं की उड़ान के साथ ही टॉपर छात्रों का सम्मान  बेटमा   स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 19 वाँ वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों और मेधावी छात्रों का सम्मान टेबलेट देकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत् पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रंजन क्लासेज इंदौर के डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद (रंजन) जैन और पृथ्वी डिफेंस एकेडमी बेटमा के डायरेक्टर श्री विजय यादव का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या माधवी वर्मा और प्री-प्रायमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। आर्केस्ट्रा के स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की शानदार प्रस्तुतियाँ दी।  आर्केस्ट्रा के स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की शानदार प्रस्तुतियाँ दी। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई, साथ ही नन्हें कलाकारों ने कृष्ण लीला, ग्रेट पर्सनालिटी आदि...