सेवा निवृत्त होकर घर वापसी पर नागरिक अभिनंदन किया गया।
प्राथमिक विद्यालय कुसावदा के आदर्श शिक्षक रामसिंह कुशवाह का विद्यालय परिवार के द्वारा भावभीनी बिदाई के पश्चात जब अपने पैत्रक ग्राम सादलपुर में आगमन हुआ तो परिवार एवं नगर वासियों ने गर्म जोशी के साथ संकटमोचन हनुमान मंदिर से रथ पर सवार करते हुए बेन्ड बाजों के साथ मुख्य मार्गों से विशाल शोभायात्रा माता चौक पर सुसज्जित पांडाल पहुंचे।
जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ माल्यार्पण किया गया। माता चौक पर सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष भेरूसिंह वर्मा की अध्यक्षता में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कमलसिंह ठाकुर ए पी सी, विशेष अतिथि गण राधेश्याम वर्मा दतोदा, श्रीमती अनिता चिचोंलीकर प्राचार्य हाई स्कूल सादलपुर,पूर्व प्राचार्य हा से खाचरोदा खोवाल सर, नन्दलाल वर्मा, मांगीलाल सोलंकी, रतनलाल चौहान, पेंशनर एसोसिएशन संभागीय अध्यक्ष जयनारायण जाट, रामस्वरूप वर्मा, बेटमा टाईम्स के प्रधान संपादक धन्नलाल बडगूजर, पदमसिंह बड़गूजर, ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।दीप गीत एवं सरस्वती वंदना श्रीमती सविता एवं हेमलता ने प्रस्तुत कर समां बांधा। नागरिक अभिनंदन समारोह डेढ़ घंटे तक चला शाल श्रीफल माल्यार्पण एवं गिफ्ट भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया।
कुशवाह सर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने कार्य के तथा समय के जागरूक शिक्षक के नाते आदर्श स्थापित किया। राधेश्याम वर्मा ने इनकी समाज सेवा पर प्रकाश डाला। सोलंकी जी ने सहजता की प्रतिमूर्ति बताया।जीरो से हीरो तक का सफर तय करने वाले शिक्षक की सभी वक्ताओं ने भूरी भूरी प्रशंसा की। माता चौक पर सैकड़ों की संख्या में अतिथि गण एवं मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए। स्वागत भाषण राहुल कुशवाह ने दिया। संचालन रामभरोसे वर्मा प्रांतीय सचिव पेंशनर एसोसिएशन म प्र ने किया। आभार देवदत्त कुशवाह ने माना।
👉हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई
Comments
Post a Comment