ग्राम पंचायत सादलपुर एवं लुहारी बुजुर्ग ने हाई स्कूल सादलपुर में आनन्द उत्सव मनाया।
जिला पंचायत धार के निर्देशानुसार जनपद पंचायत धार की ग्राम पंचायत सादलपुर एवं लुहारी बुजुर्ग के तत्वावधान में हाई स्कूल सादलपुर प्रांगण में आनन्द उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
सर्व प्रथम शुभारंभ समारोह प्राचार्य श्रीमती अनिता चिचोंलीकर की अध्यक्षता में तथा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, के मुख्य आतिथ्य में एवं जनपद सदस्य सुरेन्द्र जाट सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी, उपसरपंच श्रीमती माया लाखनसिंह,सरपंच ग्राम पंचायत लुहारी बुजुर्ग धन्नलाल राणा, रामस्वरूप वर्मा, भोमसिंह पटवारी, शिवनारायण जाट, के विशेष आतिथ्य में किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती जी को माल्यार्पण किया।
दोनों ग्राम पंचायत के सचिव अजित बोडाने एवं रोजगार सहायक पवन जाट ने व्यवस्था जुटाई। अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत अजय डांगी एवं लाखनसिंह चौहान ने किया। सरपंच श्रीमती धनकुंवर बाई एवं उपसरपंच श्रीमती माया चौहान का स्वागत विशेष सहयोगी मोबिलाईजर कु माधुरी बैरागी ने किया। देशी खेलों के बारे में बताते हुए वर्मा ने गीत के माध्यम से प्रेरित करते हुए समां बांध दिया। प्राचार्य श्रीमती अनिता चिचोलीकर ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें खेलते हुए आनन्द की अनुभूति करना चाहिए।जनपद सदस्य ने शासन की योजना के बारे में जानकारी देते हुए देसी खेलों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।माचकदा ओर सादलपुर के वरिष्ठ नागरिकों ने रस्सा खेंच प्रतियोगिता के साथ खेल का शुभारंभ किया सादलपुर के हिस्से में आनन्द की अनुभूति हुई। कबड्डी में छह टीमों ने भाग लिया अंत में सादलपुर वंडर ने अगले राउंड में प्रवेश पाया जो विकास खण्ड में आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी, गोला फेंक में नारायण मीणा कक्षा दसवीं का चयन किया गया। रस्सा खेंच में हाइ स्कूल सादलपुर कक्षा दसवीं का चयन किया गया।
लड़कियों की चेयर रेस कविता कक्षा दसवीं ने बाजी मारी। गिल्ली डंडा में सर्वाधिक अंक अर्जित कर श्री मती अनिता चिचोंलीकर ने परचम लहराया ।सभी प्रतिस्पर्धाओं को सम्पन्न कराने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। संचालन लोकेन्द्रसिंह चौहान ने किया आभार सत्यनारायण पाटीदार रोजगार सहायक सादलपुर ने माना।
Comments
Post a Comment