कॅरियर मेला आयोजित
बेटमा, मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार *शा बालक उ मा विद्यालय बेटमा* में कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के करीब 20 संस्थानो के प्राचार्य एवं प्रबंधकों को द्वारा बच्चों को विभिन्न विषयो में भविष्य बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया ।
कार्यक्रम में अतिथिगण
1- डॉ विशाल मेहता ( प्रिंसिपल ) ,
डॉ. गिरिजेंद्र शर्मा ,
प्रो अनुज चौबे विकेतन वर्मा
(शिवाजीराव इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट )
2- डॉ विशाल अचवाल (सेज यूनिवर्सिटी)
3- डॉ सुमित त्रिवेदी , प्रो कपिल तारे
( चोइथराम कॉलेज इंदौर )
4- प्रो विजित सिंह , मिस वेदिका आर्य
( ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर )
5- शुबेंदु दूबे ( सीएमसी एकेडमी )
6- एलेक्स लुईस, शिव कुमरावत
( आईपीएस एकेडमी इंदौर )
7-गौरव शर्मा , सैयद आबिद अली
( नोवटेक आईटीआई pithampur)
8- रितेश पड़ीहार ( रेज़ोनेंस इंदौर )
9- कुंदन कुमार मिश्रा, मनोज जैन
( विक्रांत कॉलेज इंदौर )
10- विजय यादव ( रिटायर्ड इण्डियनआर्मी) पृथ्वी डिफेंस एकेडमी बेटमा !
प्राचार्य श्री पीके शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं विद्यालय में बेहतर शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए संसाधनों का समग्र उपयोग हेतु छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम में विद्यालय के श्रीमतीहर्षा गोयल, अंशुल सोनी ,राहुल दुबे निर्भय कानूनगो द्वारा विशेष तौर पर सहयोग किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन पंकज खंडेलवाल, राजीव कानूनगो एवं आभार श्री दीपक गुप्ता सर द्वारा माना गया विभिन्न संस्थाओं द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन के स्टाल लगाए गए थे जिसमें विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया गया ।
कार्यक्रम में बेटमा नगर के समस्त विद्यालयो के विद्यार्थियों एंव शिक्षकों ने भाग लिया कार्यक्रम में हाईस्कूल रंगवासा , कन्या माध्यमिक स्कूल पूरा बाजार एंव उर्दु माध्यमिक विद्यालय बेटमा के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक विद्यालय की कम्प्यूटर, भौतिकी,रसायन, जीवविज्ञान, आईटी रिटेल लेबो का भ्रमण किया ।
👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
Comments
Post a Comment