Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

जागेश्वर धाम बिजूर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा समारोह पूर्वक सम्पन्न। ।

 जागेश्वर धाम बिजूर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा समारोह पूर्वक सम्पन्न।       समीपस्थ ग्राम बिजूर में महाशिवरात्रि पर्व पर अट्ठाइसवें वर्ष में परम पूज्य भागवताचार्य विजय कृष्ण जी शास्त्री इन्दौर के पावन सानिध्य में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। कथा के दौरान चतुर्थ दिवस पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम गाजे-बाजे आतिष बाजी के साथ आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा एवं सुभाष जाट के निर्देशन में मनाया गया। बाल कृष्ण को लेकर जब वासूदेव बने जीवन चौहान पांडाल में पहुंचे तो पूरा पांडाल नन्दघर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की से गुंजायमान हो उठा झूम उठा।पंचम दिवस गिरीराज धरण कथा प्रसंग में छप्पन भोग लगाया गया, छठे दिन द्वारकाधीश रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांध दिया।सप्तम दिवस श्री कृष्ण सुदामा जी की मित्रता की मार्मिक कथा में श्रृद्धालु भाव विभोर हो गये। यज्ञाचार्य सतीश शर्मा इन्दौर ने यज्ञ सम्पन्न करवाया ।महा आरती की गई। भागवताचार्य शास्त्री जी का सम्मान महेश पंडित, नारायण ठाकुर तथा यजमान गण मुकेश रावल,गणेंश

सुपर ओवर में दतोदा ए ने मालवा कप पर कब्जा किया।

 सुपर ओवर में दतोदा ए ने मालवा कप पर कब्जा किया।  क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र की दिग्ठान इकाई के तत्वावधान में मालवा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संजय कुशवाह,निलेश कुशवाह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें मालवा क्षेत्र की ग्रुप ए एवं ग्रुप बी में कुल बारह टीमों ने भागीदारी करते हुए टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाया।दो रविवार को मैच खेले गये गत रविवार को श्याम परिवार दतोदा ने फाइनल में प्रवेश किया था। इस रविवार को ग्रुप बी में सेमीफाइनल मुकाबले में दतोदा जिला इन्दौर की ए टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। दोनो टीमों में फायनल मुकाबला उस समय रोमांचक स्थिति में पहुंच गया जब श्याम परिवार के बल्लेबाज नटराज वर्मा ने आखरी बाल पर छक्का जड़कर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।सुपर ओवर में दतोदा ए ने विजय श्री हांसिल करते हुए मालवा कप पर कब्जा किया उप विजेता का पुरस्कार श्याम परिवार दतोदा ने हांसिल किया।  पुरस्कार वितरण समारोह दिग्ठान की सरपंच महोदया श्रीमती शांता बाई डाबर की अध्यक्षता में, एवं शंकरलाल लाइनमैन उपाध्यक्ष सा वि समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र, र

नालछा को हराकर फाइनल में दतोदा ने किया प्रवेश

 मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता में नालछा को हराकर श्याम परिवार दतोदा ने फाइनल में प्रवेश किया।        क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को अवसर प्रदान कर निखारने के उद्देश्य से मालवा अंचल के ग्राम दिग्ठान मे मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फूल बाग में संजय कुशवाह, नीलेश कुशवाह के मार्गदर्शन में ग्रुप ए के राउन्ड का शुभारंभ सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र के उपाध्यक्ष द्वय शंकरलाल लाइनमैन, यशवंत सिंह ठाकुर तथा महामंत्री रामभरोसे वर्मा के आतिथ्य में किया गया।  जिसमें इन्दौर, बेटमा, नालछा,दतोदा,दिग्ठान, सादलपुर की टीमों ने भाग लिया । सेमीफाइनल के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में श्याम परिवार दतोदा ने नालछा को हराते हुए फायनल में प्रवेश किया। बड़ी संख्या में दर्शकों का तांता दिन भर लगा रहा।अब ग्रुप बी के मेच उन्नीस फरवरी को खेले जाएंगे और फायनल भी उसी दिन होगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के जिलाध्यक्ष रामभरोसे वर्मा ने समाज के सर्वांगीण विकास में खेल के महत्व को समझते हुए खिलाड़ियों का आत्मीय अभिनन्दन करते हुए होंसला बढ़ाया।खे

◼️पत्रकारों को धमकाने पर लगेगा जुर्माना, 3 साल तक की हो सकती है जेल।

 ◼️पत्रकारों को धमकाने पर लगेगा जुर्माना, 3 साल तक की हो सकती है जेल। हर खबर पर नजर        खोजी नजर ✍️ हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000 हजार का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर 3 साल की जेल हो सकती है ।  पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत । पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से *मान-सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा।* बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही पत्रकार नही हैं भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए *भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे।* किसी स्थान पर हिंसा या बव