जागेश्वर धाम बिजूर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा समारोह पूर्वक सम्पन्न।
समीपस्थ ग्राम बिजूर में महाशिवरात्रि पर्व पर अट्ठाइसवें वर्ष में परम पूज्य भागवताचार्य विजय कृष्ण जी शास्त्री इन्दौर के पावन सानिध्य में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। कथा के दौरान चतुर्थ दिवस पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम गाजे-बाजे आतिष बाजी के साथ आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा एवं सुभाष जाट के निर्देशन में मनाया गया।
बाल कृष्ण को लेकर जब वासूदेव बने जीवन चौहान पांडाल में पहुंचे तो पूरा पांडाल नन्दघर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की से गुंजायमान हो उठा झूम उठा।पंचम दिवस गिरीराज धरण कथा प्रसंग में छप्पन भोग लगाया गया, छठे दिन द्वारकाधीश रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांध दिया।सप्तम दिवस श्री कृष्ण सुदामा जी की मित्रता की मार्मिक कथा में श्रृद्धालु भाव विभोर हो गये। यज्ञाचार्य सतीश शर्मा इन्दौर ने यज्ञ सम्पन्न करवाया ।महा आरती की गई। भागवताचार्य शास्त्री जी का सम्मान महेश पंडित, नारायण ठाकुर तथा यजमान गण मुकेश रावल,गणेंश तंवर, दिलिप पटेल, सत्यनारायण खेर सोमेश्वर तिवारी, अर्जुन देवड़ा धर्मेन्द्र तंवर ने किया साथ ही यज्ञाचार्य सतीश शर्मा, संगीतकार अविनेश मोर्य,राजेश गन्धर्व, गोपाल सोलंकी,राधे राधे तथा सोनी साउन्ड चान्देर आशुतोष सोनी को भेंट देकर सम्मान किया गया। महाप्रसाद वितरण के साथ ही विशाल शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत पुराण की पौथी को गाजे-बाजे आतिष बाजी के साथ बिदाई दी गई महेश पंडित ने सपत्नीक पोथी को सिर पर धारण कर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मंदिरों पर पहुंचे बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं एवं मातृ शक्ति की सातों दिन गरिमामय उपस्थिति रही।
महाशिवरात्रि पर्व पर मेले जैसा माहौल था ग्राम के साथ ही बाहर गांव के श्रृद्धालुओं ने जागेश्वर महादेव के दर्शन का लाभ लिया। कथा में नगर वासियों का तन मन धन से सहयोग रहा।संचालन महेश पंडित ने किया आभार मोतीराम चौहान ने माना।
👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक - रणजीत मंडलोई बेटमा
Comments
Post a Comment