भोलेनाथ के विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांधा जमकर थिरके श्रृद्धालु।
समीपस्थ ग्राम पिंजराया में परम पूज्य पंडित बालकृष्ण गणेशदत्त जी शास्त्री के पावन सानिध्य में संगीत मय शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस कथा प्रसंगानुसार शिव पार्वती जी के विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार एवं पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में कु भक्ति एकलदूना ने भोलेनाथ की,कु हर्षिता ने पार्वती जी की,सखि की भारती,शिवांगी की तथा नन्दी गणों की दक्ष,ननित ,किर्तन,ननित एकलदूना ने निभाई।
भोलेनाथ की बारात ढोल नगाड़ों के साथ आतिष बाजी के साथ नाचते गाते निकाली गई।बारात जैसे ही कथा पांडाल में पहुंची पूरा पांडाल भोले के जयकारों से गूंज उठा। श्रृद्धालु झूम उठे।बारात की अगवानी यजमान नारायण सिंह गोहिल, दरबार सिंह गोहिल ने करते हुए वर को माला पहनाकर स्वागत किया गया। पंडित दिनेश विनायक राव ने विवाह संस्कार सम्पन्न कराया। संगीत राम जी मक्सी, धर्मेन्द्र गन्धर्व,,गोलू ने दिया, भजनों की संगत गोविंद गंधर्व गोतमपुरा ने की।इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा योग का संदेश लोकगीत के माध्यम से वर्मा ने दिया। पंडित शास्त्री जी के उज्जैन आश्रम के लिए दान दाताओं ने बढ़चढ़ कर दान दिया।
बड़ी संख्या में बाहर गांव सहित गांव के श्रृद्धालुओं व मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही। महाआरती के साथ महा प्रसाद वितरण किया गया। आभार ग्राम के पटेल नारायण सिंह गोहिल ने माना।
👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
Comments
Post a Comment