सादलपुर में प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा सम्पन्न।
एकलदूना मार्ग सादलपुर में नव निर्मित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर पांच दिवसीय पांच कुण्डीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन परम पूज्य यज्ञाचार्य पंडित देवेन्द्र जी शास्त्री पीपल्दा के पावन सानिध्य में विद्वान पंडित गण पंडित सुदीप शास्त्री, अभिषेक पंचोली, संजय शर्मा, भूपेंद्र कानुनगो, राजेंद्र शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, पिंकेश पंचोली, अवधेश शर्मा ने वेदों की ऋचाओं के साथ आहूतियां दिलवाई यजमान गण विष्णु पटेल भिचोली, घनश्याम सोलंकी, इन्दरसिंह ठाकुर, अशोक पंवार, लाखनसिंह परिहार, रमेंश प्रजापत, नटवर भावसार ने आहूतियांदी ।
चौथे दिवस शिव परिवार के साथ कछप भगवान, नर्मदा मैया की मूर्तियों का नगर भ्रमण कार्यक्रम विशाल चल समारोह गाजे-बाजे के साथ आयोजित किया गया। रमेश बैरागी, रामभरोसे वर्मा सहित श्रृद्धालुओं ने नगर भ्रमण के दौरान पूष्प वर्षा कर भगवान का अभिवादन किया।बड़ी संख्या में नगर के नागरिकों एवं मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही ।
मूर्तीयों की स्थापना कलश स्थापना के पश्चात पूर्णाहुति महाआरती महाप्रसाद भंडारे में हजारों श्रृद्धालुओं ने महाप्रसाद गृहण किया। इस अवसर पर देपालपुर में शिवमहापुराण कथा के आयोजक केलश पटेल ने मंदिर परिसर में जल आपूर्ति हेतु बोरिंग लगाने का संकल्प लिया ।पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने योग का संदेश दिया ।यज्ञ समिति ने आभार व्यक्त किया।
👉हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक- रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment