उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे सादलपुर, नवनिर्मित मंदिर में सत्य वीर तेजाजी महाराज का किया पूजन
भूमि पूजन के साथ प्रथम पूजन का सौभाग्य पाया उद्योग मंत्री माननीय दत्तीगांव ने सादलपुर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ, भंडारा सम्पन्न।
सादलपुर, नगर के चमन चौराहे पर सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के नव निर्मित भव्य मंदिर निर्माण के पूर्ण होने पर मूर्ति एवं शिखर कलश स्थापित करने हेतु तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन पीपल खूंटा धाम गुरूकुल के प्राचार्य ,भागवताचार्य यज्ञाचार्य,पंडित पवन जी व्यास सादलपुर के सानिध्य में विद्वान पंडित गण पं मधुसूदन व्यास, हरिओम व्यास,धीरज शर्मा,हरदीप शर्मा के द्वारा वैदो की ऋचाओं के साथ वैदिक रीति रिवाज से प्राण प्रतिष्ठा कराते हुए शिखर कलश स्थापित किया गया तथा सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति, भेरू महाराज की, गोमाता की मूर्ति स्थापित की गई। यजमान गण शिवनारायण जाट, आशाराम चौहान, हरिसिंह पटेल ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर आहूतायां दी। पूर्णाहुति के समय सुभाषजाट, रामभरोसे वर्मा, ओंकारलाल जाट,आनन्दीलाल पटेल सहित उपस्थित श्रृद्धालुओं ने आहूतियां देते हुए पूण्य लाभ लिया , सौभाग्य से इस अवसर पर म प्र शासन के उद्योग मंत्री महोदय माननीय राजवर्धन सिंह दतीगांव ने गरिमा मय उपस्थिति देते हुए सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का प्रथम पूजन किया।
मंदिर निर्माण के शुभ मुहूर्त पर भूमि पूजन भी माननीय उद्योग मंत्री महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया था। यज्ञ के दूसरे दिन रात्रि में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित संगीत मय कथा नागदा के लोककलाकार छोटे जनक जी के मुखारविंद से लोक शैली में प्रस्तुत कर समां बांध दिया। बड़ी संख्या में गांव सहित आसपास के श्रृद्धालुओं की गरिमा मय उपस्थिति रही। महाआरती के साथ महा प्रसाद वितरण किया गया।
नवयुवक मंडल सादलपुर के सौजन्य से विशाल भंडारे में हजारों श्रृद्धालुओं ने महाप्रसाद गृहण किया ।इन्द्रदेव की विशेष अनुकम्पा से निर्विघ्न सारे कार्य सम्पन्न हुए। व्यवस्था में दिलिप कुशवाह, डॉ अनुराग जाट,गुलाब कुशवाह, आसिफ मंसुरी, हरिसिंह मिर्ची वाले, सादलपुर की समस्त जनता जनार्दन,माचकदा भक्त मंडल, सहित आसपास के गांवों के श्रृद्धालुओं का विशेष योगदान रहा ।
समापन समारोह पूर्वक आचार्य गणों को भेंट देकर सुभाष जाट, भोमसिंह पटवारी व यजमानों ने सम्मान किया। संचालन रामभरोसे वर्मा ने किया ने किया आभार सुभाष जाट ने माना।
👉हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
Comments
Post a Comment