आदर्श रामायण मण्डल सादलपुर का सम्मान किया गया।
ग्राम अम्बोदिया एवं गाजनोद के समाज सेवी रतनलाल पाटीदार, पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा,अनिल धौरा, ओमप्रकाश शर्मा ने संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर पर आयोजित सुन्दर कांड पाठ के अवसर पर
सादलपुर पहुंच कर आदर्श रामायण मण्डल के संस्थापक रामभरोसे वर्मा, मुख्य गायक सुभाष जाट, सुरेश कुशवाह,संजय राठौर, संदीप चौहान, हरिसिंह पटेल, संगीतकार, महेंद्र सोनगरा,लोकेश पांचाल, गोपाल सेन, मनीष जैन ,बन्टी चावड़ा महेश चौधरी,सहित उपस्थित सदस्यों का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया तथा हनुमान जी का छायाचित्र भेंट कर अभिनन्दन किया ।
सुनील धौरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतनलाल पाटीदार व साथियों ने धर्म जागरण के लिए हर गांव में सुन्दर कांड मंडलीयां होना चाहिए इस उद्देश्य से एक-सौ एक मंण्डलों का बहुमान करने का बीड़ा उठाया है ।उनके गांव में पहुंच कर सम्मान किया जा रहा है।आज तक धार जिले के सित्यासी रामायण मण्डलों का बहुमान किया जा चुका है। रतनलाल पाटीदार ने कहा कि हमारा युवा यदि भक्ति मार्ग की ओर अग्रसर हो तो धर्म ध्वजा लहराती रहेगी जिसमें रामायण मण्डलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
हमे सोशल मीडिया पर भी आयोजनों का अधिक से अधिक प्रसारण करते रहना चाहिए। जिससे जन जागरण होता रहे। वर्मा ने आदर्श रामायण मण्डल के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि उन्नीस सौ अड़सठ में मण्डल की स्थापना के साथ ही आस पास के क्षेत्र के साथ दूर दूर तक अपनी प्रस्तुति से धर्म जागरण करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।साथ ही बिजूर, एकलदूना धार,हरसोरा जुहावदा में रामायण मण्डलों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सम्मान समारोह का संचालन रामभरोसे वर्मा ने किया आभार सुभाष जाट ने माना।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment