Skip to main content

माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इंदौर में संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन से किया चुनाव का शंखनाद

 माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इंदौर में संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन से किया चुनाव का शंखनाद

इंदौर। 30 जुलाई 2023/भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इंदौर स्थित कनकेश्वरी गरबा मैदान में संभागीय बूथ अध्यक्ष  को संबोधित किया ।


इस अवसर पर माननीय अमित शाह ने मां अहिल्या बाई ,कुशाभाऊ ठाकरे , एवम राजमाता जी को याद कर उन्हें प्रणाम किया उसके पश्चात अपने उद्बोधन की शुरुआत की उन्होंने कहा कि चुनाव की शुरुआत हो रही है और भारत माता के जयघोष के साथ प्रचण्ड बहुमत का संकल्प दिलाया।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षो तक धारा 370 को बच्चे की तरह पाल कर रखा और माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने उसे समाप्त करने का निर्णय लिया। स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी द्वारा बूथ टोली की संरचना का प्रारंभ किया गया था जिस के कारण हर बूथ पर , हर गांव में मध्य प्रदेश में 

भाजपा इतनी मज़बूत दिखाई देती है। श्री शाह ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओ से आह्वान करने आया हूं , मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव की शुरुआत होने जा रही है, प्राथमिक रूप से मध्य प्रदेश के मालवा से चुनाव का शंखनाद हो रहा है।

श्री शाह ने कहा कि केंद्र में मोदी जी ने समस्त दुनियां में भारत का झण्डा ऊंचा कर दिया है हम चाहे किसी भी देश में जाए , सभी जगह मोदी जी के नारे , मोदी के लिए नही , भारत की जनता के लिए लग रहे हैं , माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में विकास की गौरव गाथा लिखी गई है  7 दिन की कथा में भी विकास की पुरी सूची पूर्ण नही होगी।

मोदी जी की सरकार ने उरी और पुलवामा में पाकिस्तानी भूल गए की भारत में मनमोहन सिंह की नही नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है।

माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं ने 11 लाख बहनों को उज्जवला , 53 लाख को आवास दिया गया, आध्यात्मिक धरोहरों को संजोने के उद्देश्य से

महाकाल लोक ,सोमनाथ मंदिर, हो या काशी विश्वनाथ कॉरिडोर सभी को भव्य स्वरूप दिया गया , गरीबों एवं किसानों के मसीहा के रूप में मोदी जी ने 51 लाख 90 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि मध्य प्रदेश में मोदी जी द्वारा दी गई साथ ही, 80 लाख शौचालय डबल इंजन की सरकार ने दिये।

श्री शाह ने कहा कि अयोध्या में राम लला , टैंट के अंदर विराजमान थे कांग्रेस सरकार ने  मंदिर के काम को अटका रखा था मोदी जी के नेतृत्व मे  मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन हुआ ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को फलीभूत करने के लिए 2 लाख 53 करोड रुपए पूर्व में और 7.5 लाख करोड केंद्र से मध्य प्रदेश को दिए , भाजपा को चुनाव बूथ का कार्यकर्ता जिता सकता है , श्री शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी! मोदी जी एवम शिवराज सिंह चौहान जी ने मिस्टर बंटाधार द्वारा किए गए बीमारू राज्य को विकसित राज्य बना दिया है, आज औद्योगिक विकास दर 24 प्रतिशत हुई है,45 गुना धान खरीदने का काम भाजपा ने किया है , युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अब इंजीनियरिंग और एमबीबीएस जैसी पढ़ाई हिंदी में कर सकते हैं , महिलाओ को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि चाहे गांव हो या शहर केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने अपनी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाया हैं।

👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️

👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️



इस अवसर पर माननीय मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके आने से ही नई ऊर्जा का संचार हो जाता है,जिनने 370 धारा हटाने का कार्य मोदी जी के साथ मिलकर किया हैं ऐसे आदरणीय अमित शाह जी का मालवा की भूमि पर स्वागत ,वंदन , अभिनंदन किया श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संघर्ष का शंख बज चुका है उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि दिग्विजय सिंह वाली कांग्रेस सरकार में सड़के थी क्या,बिजली थी क्या , विकास का कोई काम हुआ था क्या, कमलनाथ ने  योजनाएं ठप  की , कमलनाथ ने जल जीवन मिशन शुरु नही होने दिया,किसान सम्मान निधि के नाम केंद्र तक नही पहुंचाय, बच्चो के लैपटॉप छीन लिए , तीर्थ दर्शन बंद करवा दि, कन्या दान के रुपए भी नही दिए, कई सिंचाई योजनाएं टेंडर होने के बाद भी काम शुरु नही हुआ,ऐसे कई भ्रष्टाचार कमलनाथ की सरकार में हुए ये कमीशन खोरो की सरकार थी। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें विकास करने हेतु विधान सभा चुनाव जीतना है श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गांव गांव जायेंगे , हर द्वार खटखटाएंगे और जीतकर बताएंगे भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे,मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनाएंगे।


इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश चुनाव संचालन समिति के संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया आज पूरी दुनियां में भारत की साख बढ़ रही  कॉन्ग्रेस कि सरकार के समय दुनिया के आधे देश पाकिस्तान के साथ दिखाई देते थे आज पाकिस्तान अकेला अलग-थलग पड़ा है।

आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनियां देश के साथ खड़ी हैं । श्री तोमर ने आगे कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता संकल्प कर ले तो निश्चित ही देश में हमारी सरकार बनेगी‌‌।


राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आम सभा नही है ये सेना है ये संभाग के कार्यकर्त्ताओ का सम्मेलन हैं विजय सम्मेलन है विजय संकल्प का महासम्मेलन है श्री विजयवर्गीय ने कहा कि अमित शाह जी को राजनीति का चाणक्य बोला जाता हैं जिन्होंने 370  हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के कार्य को संपूर्णता प्रदान करी! सभी जगह कांग्रेस सरकार ने सिर्फ चाहे युवा हो या किसानों सभी को झूठे आश्वासन दिए जबकि भारतीय जनता पार्टी गरीब कल्याण युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान दिलाने के लिए सतत कार्य करती है।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णु दत्त शर्मा कहां की  हम चुनाव तो जीतते ही है ,और जीतेंगे ही,भाजपा सरकार ने गरीबों का जीवन सकारात्मक रूप से बदला है, श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 51% वोट लेने का संकल्प और नारा भी दिया कि जीतेंगे मालवा , जीतेगा मध्यप्रदेश।


 इस अवसर पर मुख्यमंत्री मा.श्री शिवराजसिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन संयोजक श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय रेल मंत्री एवं प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विन वैष्णव,गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नागरसिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम महाजन, प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी प्रदेश मंत्री श्री जयदीप पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा श्री सूरज कैरो राष्ट्रीय महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा एवं सांसद श्री गजेन्द्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा श्री कलसिंह भाबर, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, औद्योगिक नीति एवं निवेश मंत्री श्री राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव, पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, पशुपालन, सामाजिक न्याय मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, वन मंत्री श्री विजय शाह, इंदौर महानगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, धार जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी, झाबुुआ जिला अध्यक्ष श्री भानु भुरिया, अलिराजपुर जिला अध्यक्ष श्री संतोष मकुपरवाल, खरगौन जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह राठौर, बड़वानी जिला अध्यक्ष श्री ओम सोनी, खंडवा जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, बुरहानपुर जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे, संभाग प्रभारी मा. श्री राघवेन्द्र गौतम, संभाग सह प्रभारी डॉ. तेजबहादूरसिंह चौहान, राज्यसभा सांसद श्री सुमेरसिंह सोलंकी, सांसद बुरहानपुर श्री ज्ञानेश्वर पाटिल,सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी, सासंद धार श्री छतरसिंह दरबार, सांसद, झाबुआ श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय 

श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, विधायक धार श्रीमती नीना वर्मा, विधायक बड़वाह, जिला खरगौन श्री सचिन बिरला, विधायक मंधाता, जिला खंडवा श्री नारायण पटेल, विधायक खंडवा श्री देवेन्द्र वर्मा, विधायक पंधाना, जिला खंडवा श्री राम डांगोरे, विधायक नेमा, जिला बुरहानपुर श्री सुमित्रदेवी कासडेकर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, खंडवा श्रीमती अमृता अमर यादव, महापौर, बुरहानपुर, श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, अध्यक्ष, इंदौर विकास प्राधिकरण, श्री जयपालसिंह चावड़ा, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, म.प्र.राज्य सहकारी अनूसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मधु दादू , वन विकास निगम 

श्री माधवसिंह डाबर अध्यक्ष, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोलू शुक्ला मंच पर उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी संख्या में आसपास के गणमान

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "।

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "। स्काय हाईट्स एकेडमी, बेटमा, विद्यालय परिसर में दिनांक 11 नवंबर 2022 को "अनमोल रिश्ते "वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्रीमान डॉ. अनिल शर्मा जी, उप- कुलसचिव श्रीमान प्रज्ज्वल जी खरे और बेटमा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा जी जायसवाल को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का आरंभ संगीत की सुरमय गोधूलि बेला के साथ किया गया था ।  विद्यार्थियों द्वारा संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई थी । तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत, स्वागत नृत्य,गणेश वंदना की मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती की पूजा-अर्चना ,दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण  के द्वारा की गयी। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की अध्यक्ष महोदया सुनीता शारदा, डायरेक्टर गिरधर शारदा , प्राचार्य महोदया  माधवी वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हमारे विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा दा

देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ

 देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ जनपद पंचायत देपालपुर में 29 अक्टूबर शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत ओडीएफ प्लस एवं slwm अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया|  जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 में सबसे स्वच्छ सुंदर गांव की रैंकिंग किए जाने हेतु गांव का स्वच्छता सर्वे किया जाएगा जिसमें मुख्यतः पांच घटको पर आमजन से चर्चा , भौतिक प्रत्यक्ष अवलोकन सिटीजन फीडबैक आदि के ऊपर 1000 अंकों में से अधिकतम अंक पाने वाली ग्राम को स्वछता में देश स्तर पर रैंकिंग दी जाएगी। कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण विधायक श्री विशाल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चौधरी , श्री गुमान सिंह  पंवार , मलखान सिंह , अंतर सिंह आर्य, कल्याण सिंह, रणजीत सिंह राणा आदि द्वारा किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजू मेडा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 ऑडियो प्लस टू सेम तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सफाई को लेकर किए जा रहे अभियान को विस्तृत रूप से ग्राम जनों को बताया गया।  श्री राजू मीणा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण