सादलपुर में चार दिवसीय सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मेला उत्सव प्रारंभ।
प्रतिवर्षानुसार सादलपुर में वीर तेजाजी महाराज मेला उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गत रात्रि में माता चौक पर सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन लोक शैली में आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा, सुभाष जाट, हरिओम व्यास,परसराम चौहान, भगवान सिंह सोलंकी, रामकिशन चौधरी, संदीप चौहान, कैलाश झाड़की,शोभभाराम जाट, सुरेश कुशवाह,दिनेश चांदेर, ने विभिन्न भूमिका निभाई। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं एवं मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही।
नाटक की प्रस्तुति तीन दिन की जावेगी। तेजा दशमी को विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें आस पास के हजारों यात्रियों की उपस्थिति में थानक पर निशान चढ़ायें जावेंगे तथा तांती तोड़ी जावेगी। जुहावदा बजरंग दल अखाड़े के कलाकारों द्वारा हेरत अंगेज कारनामे दिखाए जावेगे।
सुरसुरा राजस्थान से ज्योत लाई जाकर स्थापित की गई। थानक के मुख्य पुजारी ऊंकारलाल जाट, राजेन्द्र जाट,शुभम कुश मेंवाह, बाबूलाल चौधरी,गुलाब कुशवाह, सहित ग्राम के सेवाधारियों की सेवा सतत जारी है।
मेले के चौथे दिवस नगर के मंदिरों से आकर्षक झांकी अखाड़े के साथ डोल निकाले जाएंगे।आभार शिवनारायण जाट ने माना।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए - प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment