हाईस्कूल सादलपुर में उत्साह पूर्वक राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार किया गया।
नगर के एकीकृत शा हाईस्कूल में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा के सानिध्य में ग्राम पंचायत सादलपुर सरपंच श्रीमती धनकुंवर बाई के मुख्य आतिथ्य में संस्था प्राचार्य श्रीमती अनिता चिंचोलिकर की अध्यक्षता में तथा पूर्व केन्द्राध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, लोकेन्द्रसिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी,उप सरपंच प्रतिनिधि लाखनसिंह चौहान के विशेष आतिथ्य में शासकीय प्रोटोकॉल के अनुसार सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार एवं योगासन, प्राणायाम का अभ्यास किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां वीणापाणी एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।
साथ ही माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उद्बोधन रेडियो प्रसारण के माध्यम से सुना गया। राष्ट्र गीत,म प्र गीत सबने सम्मान सहित साथ में दोहराया।सूर्य नमस्कार की बारह स्थिति में किया गया।
प्राणायाम का अभ्यास प्रोटोकॉल अनुसार किया गया। अपने उद्बोधन में छात्र युवराज सोनगरा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, संस्था के शिक्षक रामप्रसाद विश्व कर्मा ने शिकांगो में स्वामी जी के उद्बोधन के बारे में जानकारी दी, वर्मा ने स्वामी जी की प्रत्युत्पन्नमति के उदाहरण प्रस्तुत किये। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य श्रीमती अनिता चिचोलिकर ने स्वामी विवेकानंद जी के सपने को पूरा करने के लिए हर नागरिक को उनके पदचिन्हों पर चलकर भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु पुरूषार्थ करने की प्रेरणा दी। एवं बड़ी संख्या में आये योग अभ्यर्थियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
👉हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment