सादलपुर द्वितीय रक्तदान शिविर में युवाओं एवं मातृ शक्ति ने एक सौ बारह यूनिट रक्त दान दिया।
नगर की हिन्दू युवा वाहिनी संगठन सादलपुर के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन माता चौक पर किया गया।
वरिष्ठ नागरिक नन्दलाल वर्मा, रामभरोसे वर्मा, हरिओम व्यास, भेरूलाल चौहान, भोमसिंह पटवारी, बिंदास बाबा,शिवनारायण जाट, धीरेन्द्र वर्मा, महेंद्र वर्मा,रक्त संग्रह दल के डॉ देवकरण सोलंकी, अन्तर सिंह डाबर,सोहन चौहान , सुनील कनेल, सुश्री पिंकी मालवीय, पवन वर्मा, कन्हैयालाल डांगी,शिवम बघेल की तथा संस्था के सदस्य गण सतीश चौहान, संदीप चौहान, विवेक वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी,उप सरपंच प्रतिनिधि लखन सिंह चौहान, संतोष कुशवाह,लोकेन्द्रसिंह चौहान, कुलदीप कुशवाह, पंकज पाटीदार,जयेश वर्मा व रक्त दान दाताओं की पावन उपस्थिति में भारत माता की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया ।
धार से पधारे डॉ सोलंकी सहित सभी लेब टेक्नीशियन,सहायक गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रथम रजिस्ट्रेशन कराने वाले संजय जाट व अन्य साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ग्यारह बजे से सायं पांच बजे तक लगातार रक्तदान करने वालों का उत्साह देखते ही बनता था।मातृ शक्ति ने भी उत्साह के साथ रक्तदान दिया। यहां तक कि मुसाफिरों ने भी रूक कर रक्तदान महादान में हाथ बंटाया।
कुल मिलाकर टारगेट से अधिक एक सौ बारह यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी रक्त दानियों का संस्था के सदस्यों ने सम्मान किया।रक्त संग्रह यूनिट शासकीय लेब के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था हिन्दू युवा वाहिनी संगठन सादलपुर को प्रशस्ति पत्र मोमेन्टो भेंट कर कार्यकर्ताओं के प्रयास की सराहना की। हिन्दू उत्सव समिति एवं ग्राम पंचायत सादलपुर का विशेष योगदान रहा।
शिविर का संचालन रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार ने किया आभार संतोष कुशवाह ने माना।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment