शा हाइस्कूल सादलपुर में गणतंत्र दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।
सूर्य की पहली किरण के साथ ही शासकीय एकीकृत हाइस्कूल सादलपुर में छात्र छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। गाजे-बाजे के साथ विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली गई।आगे आगे भारत माता एवं सरस्वती माता की भूमिका निभाती बालिकाएं साथ में स्काउट गाइड बेन्ड जो आकर्षण का केंद्र रहा चल रहा था।
जूनियर रेडक्रास के जूनियर एवं स्काउट गाइड की टोली व विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कतारबद्ध होकर जय जय कार के नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से हाथों में तिरंगा लहराते चल रहे थे। केसूर रोड़ पंचायत भवन सादलपुर में ध्वजारोहण सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी उपसरपंच श्री मती सीमा लाखनसिंह चौहान ने किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र एवं भारत माता की पूजा अर्चना की गई। रैली शाला प्रांगण में पहुंच ने पर संस्था प्राचार्य श्रीमती अनिता चिचोलिकर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सादलपुर सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी, उपसरपंच श्री मती सीमा लाखनसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में तथा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, कृष्णा पटेल, डॉ रामनारायण वर्मा, लोकेन्द्रसिंह चौहान, भेरूलाल चौहान,जनपद सदस्य सुरेन्द्र जाट, अजय डांगी, लाखनसिंह चौहान,भारतीय सेना के हवलदार विजय जाट, विनोद कुशवाह के विशेष आतिथ्य में श्री मती अनिता चिंचोलिकर ने ध्वजारोहण किया सभी अतिथियों ने सरस्वती माता एवं भारत माता की पूजा अर्चना की। अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य ने माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए समां बांध दिया। राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई।कुल मिलाकर एकल व सामूहिक की छब्बीस प्रस्तुतियां दी गई।राममय वातावरण में राम लक्ष्मण बने नन्हें कलाकरों व माता सबरी के बेर खिलाने की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। विद्यालय में आयोजित विभिन्न खेलकूद गति विधियों में विजेता उपविजेता टीमों एकल खिताब जीतने वाले तथा हाइस्कूल सादलपुर को स्वच्छता में धार जिले में प्रथम पुरस्कार दिलाने वाले छात्र-छात्राओं को ,गत वर्ष बोर्ड परीक्षा सहित प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले, सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले होनहार बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र तथा मेंडल भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में जनपद सदस्य सुरेन्द्र जाट ने गणतंत्र दिवस के बारे में प्रकाश डाला।
सैनिक विजय जाट ने कहा कि मैं इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर मां भारती की सेवा में लगा हुआ हूं। मैं आप लोगों से आह्वान करता हूं कि आप में से अच्छे पढ़ लिख कर भारतीय सेना में भर्ती हो। रामभरोसे वर्मा ने कहा कि हमारे ग्राम का गौरव लगातार दूसरे वर्ष भी स्वच्छता में प्रथम पुरस्कार पाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। विद्यालय प्रांगण को साफ-सुथरा रखना प्रत्येक छात्र छात्राओं के साथ नागरिकों का पावन कर्तव्य है। साथ ही नियमित योग करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि योगासन को खेल का दर्जा दिया गया है।अब आने वाले समय में योगासन प्रतियोगिता भी करवाई जावेगी। सभी शाला स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। ग्राम के नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही। ग्राम पंचायत सादलपुर की ओर से मिठाई वितरण किया गया।संचालन संस्था के शिक्षक रामप्रसाद विश्वकर्मा ने किया आभार महेंद्र अवस्थी ने माना।
Comments
Post a Comment