प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के द्वारा आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।
प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के आह्वान पर प्रांतीय उपाध्यक्ष चंम्पालाल पाटीदार, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में धार कलेक्ट्रेट परिसर में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के पेंशनर साथियों ने अपना आठ सूत्रीय मांग पत्र जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा गया ।
जिसमें पेंशनर विरोधी धारा 49/6 को हटाने, केन्द्र के समान पेंशनरों को सभी स्वत्त्व दिये जाने,4% महंगाई भत्ते के आदेश प्रसारित करने, चिकित्सा भत्ता देने, बकाया एरियर का भुगतान, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन करने सहित अपनी मांगे के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को बधाई देते हुए आग्रह किया गया है कि पेंशनरों की लम्बित मांगों का जल्दी से जल्दी निराकरण कर वरिष्ठ नागरिकों के आशीर्वाद प्राप्त करें। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह ठाकुर, अशोक जायसवाल, चन्द्रशेखर जायसवाल, रामलाल चौहान, सत्यनारायण शर्मा, बंशीधर गुप्ता, कैलाश यादव, श्यामसुंदर दुबे गुलबसिंह बनोठिया, कैलाश दुबे,विजय शिंदे वि ख धार अध्यक्ष,मनोहर जैन कोद, शशिकांत दुबे, रामचन्द्र जाट, अशोक बामनिया, भगवान गुप्ता, छोगालाल वर्मा,ओ पी शर्मा व साथी गण उपस्थित थे।यह जानकारी म प्र मिडिया प्रभारी एवं सचिव रामभरोसे वर्मा ने दी।
Comments
Post a Comment