JE टीकाकरण अभियान 27 फरवरी से शुरू होगा
*JE टीकाकरण अभियान, इंदौर 2024*
- इंदौर जिले मे
27 फरवरी 2024 से प्रारम्भ किया जाना है
- 1 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान के अंतर्गत जे. ई. का एक टीका लगाना है।
- जे ई वैक्सीन
इंट्रामस्क्युलर 0.5ml
Dose
- 5 साल तक के बच्चों को बायीं जांघ पर (anterolateral aspect of mid thigh)
- 5 साल से बड़े बच्चों को बायीं बांह पर (upper arm, deltroid)
- अभियान अन्तर्गत लगाए गए JE टिके की प्रविष्टि MCP card मे नहीं की जाएगी
- टीका लगाने के बाद सभी बच्चों को पृथक से JE टीकाकरण कार्ड दिया जाना है
- जे ई वायल पर ओपन पालिसी लागु है। वायल ओपन करने पर दिनांक एवं समय अंकित करें।
- यह अतिरिक्त खुराक है, चाहे पूर्व मे यह टिका लग चुका हो फिर भी अभियान अन्तर्गत लगाया जाना है।
- जे ई की वायल को आइस पैक के पास (नीचे) रखें. खाली वायल को वैक्सीन कैरियर के अंदर वापस रख दें एवं सत्र के बाद हिसाब करके सभी वायल फोकल पॉइंट को वापस करें
- टीका लगाने के बाद प्रत्येक बच्चे को आधा घंटा बैठाएं
- प्रत्येक टीकाकरण सत्र के पूर्व हब कटर को खाली कर लें
- जे ई का टीका भविष्य में पढ़ाई, नौकरी एवं पर्यटन के लिए बाहर जाने वालों को तथा किसी महामारी की स्थिति में हमेशा सुरक्षित रखेगा. सभी अभिभावकों को इसका महत्व बताएं एवं अधिक जानकारी हेतु अपने डॉक्टर से संपर्क करने को कहें।
- प्रत्येक बच्चे को टीकाकरण प्रश्चात् tally sheet मे मार्क करें एवं साथ ही अपने रजिस्टर पर नामवार सूची बनाकर रखे, प्रतिदिवस सत्र समाप्ति पर सुपरवाइजर को रिपोर्ट जमा करें।सुपरवाइजर द्वारा रिपोर्ट block / zone कार्यालय पर जमा की जाएगी एवं उसी दिवस शाम को block/zone से compile रिपोर्ट जिला स्तरीय link मे fill की जाएगी।
Comments
Post a Comment