मोतीसिंह पटेल बने कांग्रेस से देपालपुर विधानसभा के प्रभारी
देपालपुर–इंदौर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें जुड़ी हैं। जिसमे देपालपुर विधानसभा सीट कलौता पटेल बहुल मानी जाती है। देपालपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक विशाल पटेल के भाजपा में जाने के बाद इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने देपालपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है।
चुनावी रणनीतिकारों के मुताबिक मोतीसिंह पटेल मिलन सार सबको साथ लेकर चलते है श्री पटेल के प्रभारी बनने का फायदा कांग्रेस को देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में मिलने की उम्मीद है। विगत विधानसभा चुनाव में मोती सिंह पटेल ने राऊ एवं इंदौर क्षेत्र क्रमांक 5 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जीतू पटवारी व सत्यनारायण पटेल के लिए काम किया था जबकि देपालपुर में काग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल ने किसान नेता मोतीसिंह पटेल को किसी भी प्रकार की कोई जवाब दारी नहीं दी थी इसके बावजूद विशाल पटेल ने मोती सिंह पटेल पर भीतर घात का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित करवा दिया था । लेकिन विशाल पटेल स्वयं कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए उसी दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोतीसिंह पटेल का निष्कासन रद्द कर दिया था वही अब उन्हें देपालपुर विधानसभा की बागडोर सोप कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, संगठन मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर संगठनात्मक नियुक्तियां करके देपालपुर में कांग्रेस को मजबूत करने का निर्देश दिया है।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment