सादलपुर थाना क्षेत्र की शांति समिति की बैठक सम्पन्न।
विगत दिवस थाना सादलपुर पर थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी , तहसीलदार महोदय धार दिनेश उइके,राजस्व निरीक्षक दिनेश व्यास द्वारा आगामी त्यौहारो को देखते हुए होली,होलिका दहन,गैर,फाग यात्रा, गल चूल, आयोजकों ईद मिलादुन्नबी के पर्वों एवं आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर , सादलपुर , केसुर ,अन्तराय, बिजूर, हरसोरा,गुणावद,खिलेड़ी, सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको , पत्रकार साथियों को शांति समिति की बैठक हेतु थाना परिसर पर आमंत्रित किया गया।
विस्तार से चर्चा परिचर्चा कर सभी पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ मानने की समझाइश दी गई,एवं आने वाले लोक सभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के निर्देशों को समझाया गया। सादलपुर के त्योहारों की जानकारी हिंदू उत्सव समिति के मण्डल प्रभारी रामभरोसे वर्मा, लाखनसिंह चौहान,अजय डांगी ने बताया कि हमारे गांव में प्रत्येक त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी सम्प्रदायों के लोग मिलकर मनाते हैं। केसूर की जानकारी पत्रकार अनिल परमार , नवीन जैन, सरपंच फूलसिंह वर्मा, अशोक चौधरी, इस्राइल हवलदार ने दी,अन्तराय से कमल सिंह ने चर्चा में भागीदारी की, बैठक में थाना सादलपुर के अधिकारी गण उपस्थित थे।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment