शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेतेडिया सारंग में फाग उत्सव मनाया गया ।
बेटमा - वर्षो से शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतेड़िया सारंग स्कूल में श्रीमती बालकिशोरी जामोद द्वारा स्वयं के खर्च से (फाग )होली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है ।
इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतेड़िया सारंग स्कूल में सभी गांव के छोटे -बड़े बच्चों को रंग गुलाल, पिचकारी वितरित की गई । सर्वप्रथम सरस्वती मां को रंग गुलाल लगाया गया इसके पश्चात बच्चों और गांव के वरिष्ठ उपस्थित नागरिको व पालको को रंग गुलाल लगाकर हर्ष उल्लास के साथ (फाग )होली उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है ।
बड़ी कक्षाओं की बालिकाओ को ऐसे अवसर बहुत कम मिलते है लेकिन खतेड़िया सारंग स्कूल में बालिकाओ को हर त्यौहार और हर कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है सभी बालक -बालिकाओ ने मिलकर खूब रंग गुलाल लगाकर होली खेली छोटे -छोटे बच्चे रंग पिचकारी पाकर बहुत खुश नजर आए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खूब इन्जॉय किया श्रीमती बालकिशोरी जामोद ने होली पर्व के बारे में बच्चों को समझाया होली पर्व कब और क्यों मनाते है।
इसके पश्चात उपस्थित सभी बच्चों और पालनगण को मिठाई और नास्ता करवाया गया कार्यक्रम में शामिल गांव के वरिष्ठ नागरिक सालिगराम राठौर मेशरसिंह राठौर कैलाश केलवा सालीगराम कचनार पप्पू राठौर दिनेश राठौर धर्मेंद्र पटेल कमलसिंह पटेल जशंवत जाधव अजय संतोष आदि थे।
Comments
Post a Comment