मित्रता श्री कृष्ण सुदामा जैसी होनी चाहिए। नवासा में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न, शोभायात्रा निकाली।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर
खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा
सादलपुर - समीपस्थ ग्राम नवासा में परम पूज्य आचार्य सारस्वत बाल व्यास वृन्दावन धाम के सानिध्य में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुई।
जहां प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई,तृतीय दिवस रात्रि में आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर की संगीत मय सुन्दर काण्ड पाठ की प्रस्तुति ने समां बांधा वहीं चतुर्थ दिवस पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी एवं लोककलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया,
पंचम दिवस पर श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीलाओं की मनमोहक झांकियां भजनों के माध्यम से प्रस्तुत की गई, छठे दिवस द्वारकाधीश रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति दी गई कु प्राची ने द्वारकाधीश,कु श्रुति ने रूक्मिणी जी की भूमिका निभाई कन्या दान यजमान रमेश चन्द्र एवं श्रीमती उमादेवी रघुवंशी ने किया।
विवाह संस्कार वैदिक रीति रिवाज से यज्ञाचार्य पंडित सुरेश, चन्द्र पाल पाराशर ने करवाया। सातवें दिन सुदामा चरित्र की अभिनयात्मक प्रस्तुति दी जिसमें सुदामा की लोकेश रघुवंशी, द्वारकाधीश की बबलू रघुवंशी ने द्वारपालों की विराज,अंश, वंश रघुवंशी ने भूमिका निभाई।
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो भजन पर श्रृद्धालु झूम उठे जमकर थिरके। यज्ञाचार्य पं सुरेश जी ने यज्ञ की पूर्णाहुति करवाई जिसमें यजमान परिवार के जगदीश रघुवंशी कैलाश रघुवंशी, देवेन्द्र, महेंद्र, हरीश, लोकेश सहित बाहर पधारे मेहमानों ने पूर्णाहुति में आहुति दी। भागवताचार्य का वस्त्र भेंट देकर सम्मान किया गया।
संगीत कार रामप्रकाश गौतम, कृष्णा ब्रजवासी, शंकर दास को पारितोषिक दिया गया। साउंड सिस्टम के प्रोपराइटर माखन हरसोरा को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संचालन करते हुए पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने सबसे बड़े योगी श्री कृष्ण भगवान के पद चिन्हों पर चल ने का आह्वान किया कि हमें भी अपने जीवन में योग को अपनाते हुए स्वस्थ रहना ,मस्त रहना चाहिए। महाआरती की गई महा प्रसाद वितरित किया गया। कथा वाचक आरती सारस्वत जी को घोड़ी पर सवार किया गया।
यजमान ने सिर पर श्री मद्भागवत जी की पोथी को धारण किया।गाजे-बाजे ढोल ढमांको, आतिशबाजी के साथ विशाल चल समारोह निकाला गया।
गांव की गलियों में होते हुए मंदिरों पर नाचते गाते पहुंचे।ग्राम के पूर्व सरपंच यशवंत सिंह नवासा, अनिल परमार केसूर,रामेश्वर , महेंद्र रघुवंशी,राजू सेन धार, सहित गणमान्य नागरिक एवं मातृ शक्ति उपस्थित थी। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। आभार कैलाश रघुवंशी ने माना।
Comments
Post a Comment