सादलपुर में एक दिवसीय दिव्य सत्संग संत श्री ज्ञानी जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न।
सादलपुर, हीरानगर में परम पूज्य संत श्री ज्ञानी जी महाराज वृषभ धाम कनवासा वाले के पावन सानिध्य में संगीत मय एक दिवसीय दिव्य सत्संग का आयोजन किया गया। संत श्री ने कहा कि हमको हमारे दिव्य शरीर की कीमत का ही पता नहीं है यह अनमोल शरीर पाकर भी हम राम रूपी भवन में न रहते हुए इधर-उधर भागने लगते हैं।
जबतक हम सच्चे गुरु से नाम दान नहीं लेंगे तब तक हमारा उद्धार संभव नहीं है। गुरु ही हमको बड़ी-से-बड़ी आपदा से बचा सकते हैं। श्रृद्धालु गण भक्ति रस में ऐसे डूबे कि कब बारह बजे से तीन बज गई पता ही नहीं चला। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं सहित मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही। यजमान सुभाष पटेल संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष सा वि समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र, सत्यनारायण पटेल, प्रहलाद पांचाल, रामभरोसे वर्मा, मदनलाल पटेल,भोमसिंह पटवारी,चेनसिंह कुशवाह,हरिसिंह पटेल, बने सिंह पटेल लुहारी, आसाराम सरपंच माचकदा,पुनमचंद जाधव,संजय सोलंकी, शिवनारायण जाट, प्रेमनारायण सोलंकी, ओमप्रकाश कुशवाह बेटमा,राम पटेल खरमपुर मानसिंह चौहान हरसोरा,इश्वर व्यास, ओमप्रकाश व्यास खिलेड़ी,सहित भक्तों ने आरती उतारी। भागवताचार्य पवन व्यास ने पूजा पाठ आरती सम्पन्न कराई। संचालन बाबूलाल चौहान ने किया। आसपास के ग्रामों से पधारे सभी श्रृद्धालुओं का पटेल परिवार की ओर से यशवंत पटेल ने आभार व्यक्त किया। भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रृद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
Comments
Post a Comment