सादलपुर में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय रूद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा का शुभारंभ ।
नगर के माता चौक पर सात दिवसीय संगीत मय शिवमहापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक का आयोजन जनता जनार्दन सादलपुर के तत्वावधान में ढोल ढमांको के साथ लक्ष्मीनारायण मंदिर पर पौथी पूजा एवं कलश पूजन परम पूज्य कथा वाचक पं महेश पाराशर शास्त्री जी, यज्ञाचार्य पं के सानिध्य में मंदिर के पुजारी कालूदास बैरागी यजमान बलराम दास वैष्णव बैरागी ने किया। कन्याओं ने कलश धारण किया तथा यजमान ने शिवमहापुराण की पौथी लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल पर शोभायात्रा के साथ पहुंचे।प्रथम सत्र में रूद्राभिषेक की प्रक्रिया समझाई गई।
द्वितीय सत्र में व्यास पीठ पर विराजमान गुरूदेव एवं यज्ञाचार्य का रामभरोसे वर्मा, दिलिप मिश्रा, राधेश्याम चौहान, रमेश बारोट,मदनलाल पटेल , भगवान पाटीदार एकलदूना ने माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही संगीत कारों का भी स्वागत किया गया।गणेंश तथा गुरू वंदना के साथ कथा का शुभारंभ किया।
शिवमहापुराण के महात्म्य को समझाया गया। शोभायात्रा में हिंदू उत्सव समिति के ग्राम प्रभारी संजय सोलंकी, शिवनारायण जाट,सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी उप सरपंच प्रतिनिधि , लखनसिंह चौहान, धीरेन्द्र वर्मा, महेंद्र वर्मा, बाबूलाल चौधरी, सहित श्रृद्धालुओं की तथा मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही। पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक प्रातः नव से ग्यारह बजे तक संगीत मय शिवमहापुराण कथा दो बजे से शाम पांच बजे तक बावीस मई तक रोजाना चलेगी।महा आरती के साथ महाप्रसाद वितरित किया गया।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment