केसूर में स्व पुखराजमल जी टेबा की स्मृति में रक्तदान शिविर में पचास यूनिट रक्त एकत्र किया।
सादलपुर - केसुर ,नगर के जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा , तेरापंथ महिला मंडल , तेरापंथ युवक परिषद केसूर एवं तेरापंथ युवक परिषद इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन धार भोजहास्पीटल रक्त संग्रहण ईकाई के प्रमुख डॉ अन्तरसिंह डाबर, रामेश्वर जमरा, डॉ हिमांशु गेहलोद के सानिध्य में किया गया ।
टेबा परिवार के उठावना कार्यक्रम में पधारे मेहमानों में आकाश अग्रवाल इन्दौर,देव जैन सूरत, निलेश जैन राजगढ़, विशाल जैन इन्दौर, मातृशक्ति में श्रीमती संगीता भांगू पेटलावद अर्पित जैन इन्दौर राम नगर के बंटी प्रजापत,साहिदुल खेर बोहरा,बंटी बिंदल केसूर, राहुल अग्रवाल सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया कुल मिलाकर पचास यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र जारी किये गये। इस अवसर पर विमलकुमार जैन, अशोक चौधरी,महेश बम्बोरी, अनिल कुमार चौधरी, राजेन्द्र बोकड़िया, प्रेमनारायण सोलंकी, ने स्व पुखराजमल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गुणानुवाद किया। रक्त दान शिविर में सहयोगात्मक भूमिका निभाते हुए पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने कहा कि जब हम रक्तदान करते हैं तो किसी की जान बचाने का बहुत बड़ा पूण्य कार्य करते हैं।
संचालन मांगीलाल सेठिया ने किया। आभार टेबा परिवार के अभय कुमार, प्रवीण कुमार,संजय टेबा ने जताया।
Comments
Post a Comment