पीर पिपलिया चौराहे पर शहिद परिवार एवं सेवानिवृत्ति सैनिकों के साथ मनाया कारगिल विजय दिवस
शहीद मोहनसिह सुनेर के पुत्र विनोद और सेवानिवृत्ति सैनिकों का किया सम्मान
सैनिकों ने सुनाई शौर्य गाथाएं, देश भक्ति से भाव विभोर हुए ग्रामीण
भारत माता जय, हिंदुस्तान अमर रहे का जय घोष
बेटमा - कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पीर पिपलिया चौराहे अमर शहीद मोहन सिंह जी सुनेर प्रतिमा स्थल पर आज नजारा शोर उत्साह ओर देशभक्ति से भरपूर था । ग्रामीण ने उत्साह और भरपूर जोश के साथ शहीद सैनिक के पुत्र विनोद सिंह और दो अन्य सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान कर देश सेवा के उनके जज्बे को प्रणाम किया।
क्षेत्र के ऊर्जावान , सक्रिय समाजसेवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह पवार सांगवी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में इंदौर अहमदाबाद रोड स्थित पीर पिपलिया चौराहे पर अमर शहीद मोहन सिंह सुनेर प्रतिमा स्थल पर वृद्ध कार्यक्रम का आयोजन कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में किया गया। आयोजन में सबसे प्रमुख बात यह रही की सेवानिवृत सैनिक विजय यादव, अनूप सिंह तोमर एवं एक अन्य सैनिक का सम्मान किया गया।
सैनिकों की याद में हुए आयोजन में शहीद मोहन सिंह सुनार के पुत्र विनोद सिंह का भी सम्मान किया गया इस पल कार्यक्रम में शामिल सैकड़ो ग्रामीण देशभक्ति के जज्बे को नमन करते हुए भारत माता की जय और हिंदुस्तान अमर रहे का जय घोष कर रहे थे, शाल श्रीफल से सम्मान करने के बाद स्वल्पाहार फल एवम् मिठाई का वितरण किया गया ।
इस अनूठे कार्यक्रम के अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल सिंह चौधरी , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुमान सिंह पंवार , विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र आंजना, मलखान सिंह पंवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह कछावा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शशि जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य दशरथ सिंह पटेल , जनपद सदस्य जगदीश सिंह पंवार, मूलचंद शर्मा आदि ने शहीद सैनिक परिवार एवं सेवानिवृत्ति सैनिकों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर पप्पू चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री गणेश परमार, पूर्व सरपंच समंदर सिंह, सुनीलजी, बद्री सिंह पंवार,राजेश यादव, गणेश प्रजापत, सरपंच जितेन्द्र चौहान, महेंद्र जी,बलराम सिंह , देवराम पाटीदार , दिलीप प्रजापत , दिनेश नागर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
देश सेवा सर्वोत्तम कार्य, मातृभूमि की रक्षा करना सोभाग्य का अवसर
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में पीर पिपलिया चौराहे पर सेवानिवृत सैनिकों अपने सम्मान के अवसर पर कहा कि देश सेवा एक सर्वोत्तम कार्य है मातृभूमि की रक्षा करने का सौभाग्य ईश्वर ने हमको प्रदान किया है इससे हम कृतज्ञ हुए, आज के स्वागत सम्मान और प्रशंसा से मन प्रसन्न है ऐसे आयोजन देश सेवा की ओर जाने वाले युवाओं को प्रेरणा देते हैं, हर तिज- त्यौहार और शुभ अवसरों पर देश सेवा की प्रेरणा देने वाले आयोजन होते रहना चाहिए इससे आम नागरिकों में देश सेवा का जज्बा और ज्यादा मजबूत होता है।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment