एकलदूना में चल रही श्रीमद्क भागवत कथा मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पूरा पांडाल झूम उठा ।
समीपस्थ ग्राम एकलदूना धार में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा पाटीदार धर्म शाला पर परम पूज्य भागवताचार्य लोकेशान्द जी शास्त्री धुरेरी वालों के पावन सानिध्य में चल रही है। चतुर्थ दिवस कथा प्रसंगानुसार श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में वासुदेव बने विरेन्द्र निगम बाल स्वरूप भव्यांश निगम को लेकर जब पांडाल में पहुंचे नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय नन्दलाल की जय घोष से पूरा पांडाल झूम उठा।
बड़ी संख्या में बाहर गांव में श्रृद्धालुओं सहित मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही। इस अवसर पर बेटमा से भागवत कृपा समिति के संचालक गोपाल शारदा ने आह्वान किया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष एक्कीस जोड़ों का निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन नवम्बर माह में बेटमा में किया जावेगा इस हेतु अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करे ।
आज के यजमान सालिगराम पटेल ने महा आरती की।माखन मिश्री एवं पेड़े का प्रसाद वितरित किया गया।कथा के आयोजन में समस्त ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
Comments
Post a Comment